Jabalpur: होटल के कमरे से संचालित हो रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा, तीन सटोरिए गिरफ्तार

Jabalpur: होटल के कमरे से संचालित हो रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा, तीन सटोरिए गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:46:15 PM / Sat, Jan 14th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दीनदयाल बस स्टेंड स्थित वासु होटल के कमरे से संचालित किए जा रहे ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा का खुलासा आज पुलिस की दबिश में हुआ है. पुलिस को देखते ही ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे सटोरियों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर 6 एण्ड्रायड मोबाइल, 9 कीपेड मोबाइल, 4 सट्टा पट्टी तथा नगद 18 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए है.

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  राहुल सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी कंचनपुर तीन पुलिया के पास अधारताल, सतीश अग्रवाल उम्र 62 वर्ष निवासी गोकुलधाम कालोनी जिला सिवनी व आशीष रजक उम्र 36 वर्ष निवासी बाबू होटल के पास बड़ी उखरी विजयनगर ने दीनदयाल बस स्टेंड स्थित वासु होटल का कमरा किराए से लिया है. जहां से तीनों सटोरिए लम्बे समय से ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे. आज भी तीनों सटोरिए अपने अपने मोबाइल फोन पर बिग बैस लीग मेलबर्न वेनीगेटस वर्सिस मेनबर्न स्टार का क्रिकेट मैच देखकर ग्राहकों से सट्टा के दांव ले रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही सटोरियों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने तीनों सटोरियों को हिरासत में लेकर  6 एण्ड्रायड मोबाइल, 9 कीपेड मोबाइल, 4 सट्टा पट्टीए तथा नगद 18 हजार 500 रुपए जब्त किए. इस मामले का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविंद, नीरज तिवारी, सादिक अली, प्रभातसिंह, आरक्षक जयप्रकाश, थाना माढ़ोताल के एसआई यदुवंश मिश्रा, नीलेश पोर्ते, एएसआई दयाशंकर, प्रधान आरक्षक हिमलेश, सुदीप, महेन्द्रसिंह व शशिप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News: ग्वालियर में डीएनए लैब का शुभारंभ, जबलपुर में भी होगी शीघ्र शुरुआत

जबलपुर के बरेला में हुई अंधी हत्या का खुलासा, सगे भाइयों ने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर की थी वारदात

जबलपुर में तेंदुए की खाल ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा, कुत्ते को खिला दिया पंजा-नाखून

शरद यादव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा, आज रात एमपी पहुंचेगी पार्थिव देह, जबलपुर से गहरा नाता

जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में तीन वातानुकूलित स्थाई कोच बढ़ाए, 128 बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी

Leave a Reply