जबलपुर. पंच कल्याण महोत्सव समारोह में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाले लोगों की मांग पर उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों का पथरिया स्टेशन पर अस्थाई तौर से ठहराव देने का निर्णय लिया है. श्री विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव कमेटी पथरिया द्वारा पंच कल्याण महोत्सव के दौरान दिनांक 03 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट और गुजरने वाली चार जोड़ी रेलगाडिय़ां रीवांचल, कामायनी, शिप्रा एवं विंध्याचल ट्रेन को पथरिया स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.
यह ट्रेनें रुकेंगी
1) गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02.38/02.40 बजे और गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.23/00.25 बजे रहेगा.
2) गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08.13/08.15 बजे और गाड़ी संख्या 11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02.28/02.30 बजे रहेगा.
3) गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08.33/08.35 बजे और गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 14.38/14.40 बजे रहेगा.
4) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.13/00.15 बजे और गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01.38/01.40 बजे रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!
जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त
जबलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से, रानीताल खेल परिसर में होगे आयोजन
जबलपुर: नर्मदा प्राकोट्योत्सव की हर तरफ धूम, सभी घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता
Leave a Reply