अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भारतीय सेना ने किया बदलाव, अब देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, यह हैं नए नियम

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भारतीय सेना ने किया बदलाव, अब देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, यह हैं नए नियम

प्रेषित समय :18:35:12 PM / Sat, Feb 4th, 2023

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा.

सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं. हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है. सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

इसलिए हुआ नियमों में बदलाव

सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा. उन्होंने कहा, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था. लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है.

बता दें जनवरी में ही 2600 अग्निवीरों के पहले जत्थे का महाराष्ट्र में नासिक के पास स्थित आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण शुरू हो गया है. इन अग्निवीरों को भारतीय सेना में तोपची, तकनीकी सहायक, रेडियो ऑपरेटर और चालक के रूप में सेवा करने का मौका मिलेगा. इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण 31 सप्ताह का होगा, जिसमें 10 सप्ताह तक बुनियादी प्रशिक्षण दिए जाएंगे और 21 सप्ताह उन्नत प्रशिक्षण के लिए होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अग्निवीर योजना को राहुल गांधी ने बताया सेना को कमजोर करने की साजिश, दिग्विजय सिंह के इस सवाल से मचा बवाल

एमपी-सीजी की युवतियां भी अग्निवीर बनने आगे, 32 हजार आवेदन आए

Jabalpur News: अग्निवीर सीईई परीक्षा में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, कान में ब्लूटूथ डिवाइज लगाकर बातचीत कर रहे थे

अभिमनोजः क्या बागी और अग्निवीर हिमाचल में बीजेपी के सत्ता के सपनों में आग लगाएंगे?

Himachal News: प्रियंका बोलीं- मैं शहीद की बेटी, केंद्र में सरकार बनी तो अग्निवीर योजना बंद कर देंगे

जबलपुर में अग्निवीर बनने रीवा के युवकों ने लगाई दौड़, 4660 में से 305 युवा हुए पास

जबलपुर में अग्निवीरों के साथ ठगी करने पहुंचा फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Leave a Reply