पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अनिल मसराम देर शाम अचानक गिरकर बेहोश हो गया. अनिल को गिरते देख कंट्रोल रुम में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों ने उठाकर निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधान आरक्षक अनिल मसराम की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
बताया गया है कि पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल मसराम की पुलिस कंट्रोल रुम में रिजर्व पुलिस बल में ड्यूटी लगाई गई थी. अनिल रोज की तरह समय पर ड्यूटी पर पहुंच गया. अनिल की देर शाम तबियत बिगड़ी और वह गिरकर बेहोश हो गया. अनिल को बेहोश होते देख कंट्रोल रुम में पदस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. अनिल को उठाकर तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. अनिल की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने शव को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर आज पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दो नाबालिगों के अपहरण से सनसनी..!
MP News: जबलपुर पान मसाला व्यवयासी के ठिकानों पर GST का छापा, 1 करोड़ 34 लाख की कर चोरी उजागर
नाबालिग ने महिला की हत्या के बाद लाश से किया बलात्कार, पति-बेटे के जबलपुर जाते ही घर में घुसा आरोपी
होशंगाबाद के कारोबारी ने जबलपुर की महिला के साथ किया रेप, हड़पे 10 लाख रुपए..!
जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!
जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त
Leave a Reply