दिल्ली. भूकंप से तबाह हुए तुर्किए के लिए राहत सामग्री और बचाव टीम को लेकर जाने वाले भारतीय वायु सेना के विमानों को मंगलवार की सुबह पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र देने से इनकार कर दिया. यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने भारत को जरूरतमंद देशों को मानवीय सहायता भेजने से रोकने का प्रयास किया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान तुर्किए का खास दोस्त है और भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तुर्किए ने पाकिस्तान का अनेक बार साथ दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तुर्किए की हर संभव मदद की पेशकश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भारत ने सोमवार को तत्काल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की खोज एवं बचाव टीम, मेडिकल टीम एवं राहत बचाव टीम को देश भेजने का फैसला किया. राहत सामग्री के साथ पहला विमान सोमवार रात को भेजा गया. जो मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे तुर्किए के अडाणा एयरपोर्ट पहुंच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भूकंप से तबाह हुए तुर्किए और सीरिया, राहत और बचाव के लिए भारत से तुर्की रवाना हुई NDRF की टीम
रिसर्चर ने तुर्की -सीरिया में भूकंप को लेकर 3 दिन पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, ट्वीट वायरल
रिसर्चर ने तुर्की -सीरिया में भूकंप को लेकर 3 दिन पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, ट्वीट वायरल
तुर्की में फिर आया 7.5 तीव्रता का भूकम्प, कांपी धरती, मची अफरातफरी
Istanbul Blast : तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में ब्लास्ट, 6 की मौत, 53 से ज्यादा घायल
Leave a Reply