पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सरस्वति शिशु मंदिर बड़ा पत्थर रांझी में दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् शिव महापुराण में विधायक अशोक रोहाणी के आमंत्रण पर शामिल हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने मिला. उन्होने जब गाया कि रामभजन सुखदायी, भजो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का. सीएम द्वारा गाए भजन पर श्रद्धालु झूम उठे.
श्री चौहान ने कथा सुनने आये भक्तों के अनुरोध पर अपना प्रिय भजन श्री रामभजन सुखदायी, भजो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का, गाकर सुनाया. मुख्यमंत्री द्वारा पूरी लय में गाये गये इस भजन के दौरान कथा पंडाल में बैठे भक्तजनों ने भी तालियां बजाकर साथ दिया. भक्तजन भजन के दौरान झूमकर नाचे भी. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस भजन को अपना सबसे प्रिय भजन बताया. उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे तब यह भजन उन्हें उनकी दादी सुनाया करती थी.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अपने प्रिय भजन गाने का अनुरोध विधायक अशोक रोहाणी ने किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तजन आज उनके मुख से इस भजन को सुनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भजन शुरू करने के पहले तबला और हारमोनियम वादकों से अनुरोध किया कि भाषण देते-देते उनका गला खराब है. इसलिये संगत देकर उनके सुर को वे सुरीला बनाएं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भजन शुरू किया और पूरा गाया. भजन के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, आशीष दुबे, अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, विजय रोहाणी, सुंदर अग्रवाल, सोनू बचवानी, सचिन जैन सहारा आदि मंच पर मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इसके पहले कथा मंच पर कथा वाचक आचार्य स्वामी अशोकानन्द महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री का विधायक अशोक रोहाणी ने साफा पहनाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा से वापस लौटते समय श्रीमद शिव महापुराण कथा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. श्रीमद शिव महापुराण कथा 12 फरवरी से 18 फरवरी तक बड़ा पत्थर रांझी स्थित सरस्वती शिव मंदिर परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
Rail News : जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
ट्रेन में जहरखुरानी: मैहर से जबलपुर लौट रहे युवक को दो बाबा ने भभूत खिलाया, इलाज के दौरान मौत
Leave a Reply