रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन

रीवा-रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :19:36:19 PM / Sat, Feb 25th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप दो होली स्पेशल गाडिय़ाँ चलाने का निर्णय लिया गया है.

02189/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.03.2023 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 22:15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03.2023 (शनिवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.

- 02179/02190 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन (एक-एक ट्रिप) :- गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 05.03.2023 (रविवार)  को रानी कमलापति स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 06.03.2023 (सोमवार) को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर ठहराव लेकर गंतव्य 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन- इन दोनों स्पेशल गाडिय़ों में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलयात्रियों को झटका: आईआरसीटीसी ने बढ़ाये ट्रेनों में मिलने वाली खाद्य सामग्री के दाम

Railway News : रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति व्हाया जबलपुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन (जबलपुर हेडलाइन, एमपी हेडलाइन, बिहार हेडलाइन, फ्रंट हेडलाइन, रेल इंफो)

Railway : रीवा में नॉन इंटरलाकिंग के कारण चार जोड़ी गाडिय़ां पूर्ण एवं शटल ट्रेन आंशिक निरस्त

Rail News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुंबई और जयनगर के बीच जबलपुर होकर चलेंगी 6 होली स्पेशल ट्रेनें

पत्नी की हत्या कर मुंबई से ट्रेन मेें बैठकर भागा युवक नागदा जंक्शन पर गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने रद्द की 19 ट्रेनें

पुणे ट्रेन में बिक रही थी डुप्लीकेट बिसलेरी कंपनी की पानी की बोतलें, जबलपुर में वाणिज्य विभाग ने की जब्त

Leave a Reply