शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे 50 आप कार्यकर्ता हिरासत में

शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया से CBI की पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे 50 आप कार्यकर्ता हिरासत में

प्रेषित समय :16:41:42 PM / Sun, Feb 26th, 2023

दिल्ली. शराब नीति केस में सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया से पिछले तीन घंटे से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर सीबीआई हेडक्वार्टर के सामने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठ गए हैं. कार्यकर्ताओं के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी धरने पर बैठ गए.

वहीं पुलिस ने सीबीआई हेडक्वार्टर के पास प्रदर्शन कर रहे करीब 50 आम आदमी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिया है. इन सभी को बस में बैठाकर पुलिस ले गई है. हिरासत में लिए गए नेताओं में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी हैं.

इस बीचे एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि आम आदमी पाटी की पॉपुलैरिटी देखकर डरी हुई है. यह बात उन्होंने सीबीआई दफ्तर में मनीष सिसोदिया से जारी पूछताछ के मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कही है. शैली ने कहा कि क्या मनीष सिसोदिया का यह गुनाह है कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में देश का नाम रोशन किया? इसलिए बीजेपी उन पर 10 हजार करोड़ की चोरी का झूठा आरोप लगा रही है. आप की बढ़ती लोकप्रियता के ग्राफ से बीजेपी डरी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, आप को लगा झटका

दिल्ली में सड़क पर जा रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, हादसे में एक बच्चे सहित एमपी के चार लोगों की मौत

दिल्ली की मेयर बनीं आप की शैली ओबेरॉय, भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 34 मतों से हराया

दिल्ली मेट्रो शुरू करेगी देश की पहली वर्चुअल शॉपिंग एप, शॉपिंग से साथ ही मिलेगी कई सुविधाएं

दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को होगा, केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी ने मंजूरी दी

Leave a Reply