पत्नी को ठेला में लिटाकर इलाज कराने पहुंचा पति, जबलपुर के मेडिकल में भरती कराया गया

पत्नी को ठेला में लिटाकर इलाज कराने पहुंचा पति, जबलपुर के मेडिकल में भरती कराया गया

प्रेषित समय :18:55:37 PM / Wed, Mar 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/पन्ना. एमपी के पन्ना के मोहन्द्रा गांव में रहने वाले युवक को एम्बुलेंस नहीं मिली तो पत्नी उषा को ठेला पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला को भरती कर उपचार शुरु किया गया.

बताया गया है कि ग्राम मोहन्द्रा जिला पन्ना निवासी रामनारायण लखेरा की पत्नी की पिछले चार दिनों से तबियत खराब रही. वह अपने स्तर पर इलाज करा रहा था. बीते दिन पत्नी का तबियत ज्यादा बिगड़ गई, यहां तक कि मुंह से खून आने लगा. पत्नी की हालत बिगड़ते देख एम्बुलेंस के लिए फोन किया. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो रामनारायण पत्नी उषा को हाथ ठेला में लिटाकर दो बच्चों के साथ मोहन्द्रा के स्वास्थ्य केन्द्र रवाना हो गया. रामनारायण को हाथ ठेला में ले जाते देख कुछ लोगों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कराकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां से निजी अस्पताल ले गए, यहां पर भी महिला को आराम नहीं मिला तो कटनी ले गए. कटनी से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद भरती कर इलाज शुरु किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ओरछा में देंगे 4750 करोड़ की सड़कों की सौगात, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ को मिलेगा लाभ

पन्ना टाइगर रिजर्व में करंट लगाकर बाघ और लकड़बग्घा की हत्या करने वाले वाले 5 शिकारी गिरफ्तार

MP के पन्ना में महिला के सिर से निकले सींग, परिवार परेशान, डाक्टर हो रहे हैरान

Rajasthan: पन्नालाल मेघवाल, भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव सम्मान -2022 से सम्मानित

हादसों के नाम पर रक्षाबंधन का दिन, सतना, दमोह, सिवनी, पन्ना और शहडोल में हुए सड़क हादसों में 12 की मौत, 106 घायल

एमपी हाईकोर्ट की कलेक्टर पन्ना को फटकार, सत्ताधारी दल के एजेंट की तरह किया है काम, इन्हे पद से हटा देना चाहिए

Leave a Reply