पहली बार वनडे में कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या, भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

पहली बार वनडे में कप्तानी करेंगे हार्दिक पंड्या, भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

प्रेषित समय :13:59:01 PM / Fri, Mar 17th, 2023

मुंबई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे पहला वनडे क्रिकेट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान अनुभवी स्टीव स्मिथ के हाथों में है. स्मिथ ने इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कंगारू टीम का नेतृत्व किया था. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. सिराज ने ओपनर ट्रेविस हेड को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर गंवाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महेंद्र सिंह धोनी ने एमएसडी क्लीनिक से शुरू की एक नई पहल, कहा- महिला क्रिकेट ने तोड़ दी हैं सभी बाधाएं

अहमदाबाद टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 289/3, ऑस्ट्रेलिया 191 रन आगे

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पास 444 रनों की बढ़त, भारत ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए

Ahmedabad Test: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 पर खत्म, रविचंद्रन अश्विन ने झटके 6 विकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर सिमटी, भारत पर 88 रन की बढ़त

Leave a Reply