आज का दिन- शनिवार, 18 मार्च 2023, पापों को नष्ट करने वाली.... पापमोचनी एकादशी

आज का दिन- शनिवार, 18 मार्च 2023, पापों को नष्ट करने वाली.... पापमोचनी एकादशी

प्रेषित समय :21:24:08 PM / Fri, Mar 17th, 2023

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* पापमोचनी एकादशी.... शनिवार, 18 मार्च 2023 को
* पापमोचनी एकादशी पारण समय - 19 मार्च 2023, 06:38 से 08:07
* पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 19 मार्च 2023, 08:07
* एकादशी तिथि प्रारम्भ- 17 मार्च 2023 को 14:06 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त- 18 मार्च 2023 को 11:13 बजे
* विष्णुदेव की आराधना के लिए नियमित रूप से किए जाने वाले व्रतों में एकादशी का सर्वाधिक महत्व है.
* भगवान विष्णु की प्रसन्नता के लिए यह व्रत किया जाता है.
* एक वर्ष में कुल चौबीस एकादशी होती है, लेकिन जिस वर्ष अधिक मास होता है उस वर्ष कुल छब्बीस एकादशी होती है.
* सभी एकादशी अलग-अलग नामों से जानी जाती है तथा इनका अलग-अलग महत्व भी होता है.
* एकादशी व्रत के दिन भोजन नहीं किया जाता है, चाहे तो फलाहार ग्रहण कर सकते हैं.
* प्रात: पवित्र स्नान के बाद देव पूजा करनी चाहिए और दिन भर यथा सम्भव- ऊँ नमो नारायणाय, का जाप करना चाहिए.
* एकादशी व्रत करने से मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर होते हैं.
* कम-से-कम एक वर्ष पूरा होने पर एकादशी व्रत का उद्यापन करना चाहिए.
* जीवन में भोग और मोक्ष की एक साथ प्राप्ति के लिए श्रीविष्णु आराधना श्रेष्ठ है. 
तिथि को लेकर भ्रमित नहीं हों, विवेक से निर्णय करें...
* तिथि को लेकर अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि एक तो तिथि शुरू होने और समाप्त होने का कोई निश्चित समय नहीं होता है तो दूसरा तिथियों में कमी-बढ़ोतरी होती रहती हैं. कौन सी तिथि मानी जाए, खासकर व्रत-त्योहार को लेकर, इस पर मतैक्य नहीं रहता है!
* देश में कम-से-कम दो अलग तरह के पंचांग प्रचलन में हैं जिनमें महीने के सापेक्ष एक पक्ष तो कॉमन रहता है लेकिन दूसरे पक्ष का महीना अलग अलग रहता है. एक पंचांग का महीना अमावस समाप्त होने के बाद शुरू होता है तो दूसरे पंचांग का वही महीना पूर्णिमा समाप्त होने के बाद शुरू होता है.
* तिथियों में, कोई सूर्योदय के समय जो तिथि प्रभावी हो उसे मानता है तो कोई दिनभर में जो तिथि प्रभावी हो उसे मानता है.
* कौन सी तिथि पर व्रत पूजा की जाए? इसे लेकर विवेक से कार्य करना बेहतर है!
* प्रदोष जैसे व्रत में, जहां रात्रि के समय का महत्व है, के लिए प्रदोष काल की प्रभावी तिथि को महत्व दिया जाना चाहिए तो दिन में की  जाने वाली पूजा के लिए दिन में प्रभावी तिथि को महत्व देना चाहिए. 
* तिथियों की समय की गणित के चलते कई बार एकादशी व्रत दो दिन तक चलता है. 
* तिथि का मूल उद्देश्य उस व्रत-पूजा काल की गणना के सापेक्ष कार्य करना है इसलिए तिथि को लेकर ज्यादा भ्रम नहीं पालें, सच्चे मन से किए गए व्रत-पूजन में तिथि अंश भी मिल जाए तो व्रत-पूजा सार्थक है! 
* वैसे तिथि निर्धारण में स्थानीय धर्मगुरु और कुल परंपराओं के अनुरूप निर्णय लेना उत्तम रहता है! 
* कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें-
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे.
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।
https://www.youtube.com/watch?v=dX89wA4mHkA&t=14s
श्री त्रिपुरा सुंदरी पंचांग- 18 मार्च 2023
* पापमोचिनी एकादशी, द्विपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
* शक संवत 1944, विक्रम संवत 2080, मास- पूर्णिमांत चैत्र, मास- अमांत फाल्गुन
* तिथि एकादशी- 11:16:56 तक, नक्षत्र श्रवण- 24:30:22 तक, करण बालव- 11:16:56 तक, कौलव- 21:44:46 तक, पक्ष कृष्ण, योग शिव- 23:52:41 तक, वार शनिवार
* शुभ मुहूर्त अभिजीत-  12:16 से 13:05
* राहुकाल- 09:40 से 11:10
* दिशाशूल- पूर्व
* ताराबल- अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
* चन्द्र राशि मकर
* उत्तम चन्द्रबल- मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन
* मिथुन राशि में जन्मे लोगो के लिए अष्टम चन्द्र
शनिवार का चौघडिय़ा
दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे. कहीं घूमने भी जा सकते हैं. किसी व्यावसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा से लाभ होगा. किसी वजह से अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है.

वृष राशि:- आज परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा. सहजता और सरलता से आगे बढ़ते रहें. मौसम की प्रतिकूलताओं को हल्के में न लें. सेहत के प्रति सजग रहें. घर परिवार में बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. मानसिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि:- आज  मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस करेंगे. घर में सुखमय वातावरण रहेगा. दिन वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने वाला. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे.

कर्क राशि:- आज खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी ध्यान रखें, अनावश्यक खर्च करने से बचें. वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर बोलें, अन्यथा बेवजह के विवाद में पड़ सकते हैं.

सिंह राशि:- आज आपके विचारों में काल्पनिकता का समावेश हो सकता है, बेहतर होगा इसका इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में करें. किसी नए कार्य की शुरूआत न करें, अच्छे समय का इंतजार करें. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्या राशि:- आज का दिन अच्छा रहेगा. घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. इच्छित वस्तु प्राप्ति की संभावना है. शुभ कार्यों में रुचि बनी रहेगी. परिजनों के साथ आनंदमय समय बिताएंगे. नए व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे. अपने लिए कुछ खास करना चाहते होगे.

तुला राशि:- आज नए कार्य की शुरूआत के लिए समय अच्छा है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. खुद को मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे. कामकाज में अधिक समय देने की सोचें. आलस्य से बचें.

वृश्चिक राशि:- आज समाज में सराहना और सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार के साथ समय बिताएंगे. परिजनों के साथ घूमने जा सकते हैं. काम की व्यस्तता रहेगी. खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

धनु राशि:- आज अपने ज्ञान और बुद्धि से दूसरों का प्रभावित करेंगे. सफलता और सहयोग के अच्छे संकेत हैं. नई कोशिशों से सभी को आकर्षित करेंगे. अनुशासन का ध्यान रखें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बाहर का खाना खाने से बचें.

मकर राशि:- आज यात्रा में सतर्कता रखें. अनजान लोगों से करीबी बढ़ाने में सावधान रहें. दोस्तों का साथ मिलेगा और उनके साथ समय बिताएंगे. बिना वजह किसी से विवाद करने से बचें, बेवजह झगड़ा हो सकता है. धार्मिक कार्यों की रूझान तरफ रहेगा

कुम्भ राशि:- आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा परिवार वालों के साथ विवाद हो सकता है. कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. मेहनत और लगन से लक्ष्य पूर्ति में सफल होंगे. साथियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा

मीन राशि:- आज का दिन सामान्य रहेगा. अपने परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आर्थिक कोशिशें बेहतर बनीं रहेंगी. लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ेगा. घर में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा. पदोन्नति के योग बन रहे हैं, किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. वहीं अगर किसी काम में अड़चन आ रही है तो धैर्यपूर्वक कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के ये 6 खतरनाक दोष, जो हर समय परेशानिया देते हैं!

जन्म कुंडली में सिर्फ विंशोत्तरी दशा ही महत्वपूर्ण क्यों?

जन्म कुंडली में मंगल की अंतर्दशा का फल

धन योग: कुंडली में मौजूद यह योग बना सकता है आपको रंक से राजा!

जन्म कुंडली में विभिन्न ग्रहों के अस्त होने का फल

Leave a Reply