पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुजरात से धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश को धमकी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस अलर्ट हो गई है. एक आरोपी अरेस्ट हुआ है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुजरात से जान मारने की धमकी दिए जाने की खबर सामने आई है. इस रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है. नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से बेहद कामयाब माने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन तोडऩे का फैसला लिया है. नीतीश की प्रधानमंत्री पद की कथित महत्वाकांक्षा और उनके बगावती तेवर को देखते हुए लोकसभा चुनाव 2024 काफी रोचक माने जा रहे हैं. सूरत से गिरफ्तार हुआ आरोपी बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मामले में आरोपी गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को पटना पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आरोपी अरेस्ट कर लिया गया है. हालांकि, उसकी पहचान अभी तक आधिकारिक रूप से उजागर नहीं की गई है. गुजरात पहुंची बिहार पुलिस की टीम बिहार पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ के लिए पटना से भी टीम सूरत पहुंची है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार सरकार का मुफ्त बिजली देने से साफ इंकार, ऊर्जा मंत्री ने कहा- ये संभव ही नहीं है
बिहार : मधेपुरा में हाइवा और ऑटो के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर, हादसे में 5 की मौत
पूर्वांचल एक्सप्रेस में शव लेकर बिहार जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 5 की दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: यूपी-बिहार के 9 मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, 5 की मौत, 4 गंभीर
Leave a Reply