सरकार ने आधार-पेन लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाई, इस तारीख तक कर लें कार्य, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

सरकार ने आधार-पेन लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाई, इस तारीख तक कर लें कार्य, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना

प्रेषित समय :16:20:55 PM / Tue, Mar 28th, 2023

नई दिल्ली. पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है. इससे पहले भी 2 बार आधार-पैन लिंकिंग की आखिरी तारीख को 2 बार बढ़ाया जा चुका है. सबसे पहले पिछले 31 मार्च 2022 आधार से पैन को लिंक कराने की आखिरी तिथि तय की गई थी. पहली बार इसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया. इसके बाद फिर डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया.

पहली बार जब अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी तो जुर्माना 500 रुपये लगाया था. अगली बार इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया. इस बार अभी तक यह सामने नहीं आया है कि अब पैन से आधार को लिंक करने के लिए कितने रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार के आदेश के अनुसार, 1 जुलाई 2017 से पहले जो भी पैन कार्ड बने हैं उन्हें इनकम टैक्स कानून की धारा 139AA के तहत आधार से जोड़ा जाना है. पिछले साल जुलाई में सरकार ने संसद में बताया था कि  46,70,66,691 लोगों ने पैन से आधार को लिंक करा लिया है. हालांकि, देश में कुल 61,73,16,313 लोगों को पैन कार्ड जारी हो चुका है.

इसलिए लिंक कराया जा रहा पैन-आधार

सरकार चाहती है कि हर पैन कार्ड को एक यूनिक नंबर के साथ जोड़ दिया जाए. ऐसा आधार के साथ जुडऩे के बाद ही संभव हो सकता है. इसके पीछे का मकसद टैक्स में धांधली को कम करना है. अक्सर लोग डुप्लीकेट पैन कार्ड के जरिए टैक्स चोरी को अंजाम देते हैं. आधार से लिंक हो जाने के बाद ऐसा कर पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

आधार से पैन लिंक ऐसे कर सकते हैं

- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
-  इसके बाद link Aadhar पर क्लिक करें.
- यहां आपसे लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा.
- पैन नंबर और यूजर आईडी के साथ इसमें अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- जन्मतिथि वही डालें जो आधार कार्ड पर है.
- इसके बाद अपने अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग में जाएं.
- यहां आधार कार्ड लिंक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें.
- अब आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- आपको नीचे आधार लिंक का विकल्प दिखाई देगा. इसे क्लिक करें.
- इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता पहले वुमेन प्रीमियर लीग का खिताब

ब्रिटिश उच्चायोग और उच्चायुक्त के दिल्ली में आवास की सुरक्षा घटाई गई, यह है कारण

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, छह लोग गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, CM केजरीवाल ने PM मोदी से किया था अनुरोध

आज पेश नहीं होगा दिल्ली सरकार का बजट, आप ने लगाया केंद्र से अनुमति नहीं मिलने का आरोप

राहुल गांधी दिल्ली पुलिस से मिले, सूचना साझा करने का दिया भरोसा, समय मांगा

Leave a Reply