जबलपुर. एलाइंस एयर की जबलपुर से हैदराबाद की विमान सेवा मंगलवार 28 मार्च से प्रारंभ हो गई. सुबह करीब 10.10 मिनट पर एलाइंस एयर का विमान जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ा. पहले दिन 30 यात्री हैदराबाद रवाना हुए. एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने पहले यात्री को बोर्डिंग पास जारी कर विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया.
एलाइंस एयर के प्रतिनिधि सनी पाल ने बताया कि 70 सीट की क्षमता वाले विमान में पहले दिन 30 यात्री सवार हुए. विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जबलपुर से हैदराबाद के लिए सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर करीब 12.05 बजे विमान हैदराबाद में लैंड करेगा. ज्ञात हो कि स्पाइस जेट की विमान सेवा बंद होने के बाद कई शहरों के लिए विमान सेवा नहीं है, इसमें हैदराबाद भी एक था. जिसमें एलाइंस एयर की विमान सेवा प्रारंभ हुई. हालांकि एलाइंस एयर ने जबलपुर से इंदौर की उड़ान को निरस्त करने के बाद हैदराबाद की उड़ान सेवा को प्रारंभ किया है.
ज्ञात हो कि एलाइंस एयर ने अक्टूबर में जबलपुर इंदौर जबलपुर फ्लाइट शुरू की. भोपाल जबलपुर भोपाल फ्लाइट को बंद कर यह सेवा शुरू की गई. फ्लाइट रोजाना सुबह दस बजे इंदौर के लिए डुमना एयरपोर्ट से रवाना होती थी. जो 11 बजे इंदौर पहुंचती. इसके बाद शाम सवा चार बजे एलाइंस एयर का विमान इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम साढ़े पांच बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था. लेकिन इस सेवा को बंद कर दिया गया. जिसके बाद अब जबलपुर इंदौर जबलपुर रूट पर केवल इंडिगो का विमान ही उड़ान भर रहा है.
Jabalpur: अब एलाइंस एयर कंपनी ने दिया झटका, जबलपुर से इंदौर फ्लाइट बंद की..!
जय नर्मदा माई: जबलपुर पहुंचने पर बागेश्वर धाम महाराज पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाया जयकारा
Leave a Reply