एलाइंस एयर 30 यात्रियों को लेकर जबलपुर से हैदराबाद के लिए भरी पहली उड़ान

एलाइंस एयर 30 यात्रियों को लेकर जबलपुर से हैदराबाद के लिए भरी पहली उड़ान

प्रेषित समय :15:24:03 PM / Tue, Mar 28th, 2023

जबलपुर. एलाइंस एयर की जबलपुर से हैदराबाद की विमान सेवा मंगलवार 28 मार्च से प्रारंभ हो गई. सुबह करीब 10.10 मिनट पर एलाइंस एयर का विमान जबलपुर से हैदराबाद के लिए उड़ा. पहले दिन 30 यात्री हैदराबाद रवाना हुए. एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने पहले यात्री को बोर्डिंग पास जारी कर विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया.

एलाइंस एयर के प्रतिनिधि सनी पाल ने बताया कि 70 सीट की क्षमता वाले विमान में पहले दिन 30 यात्री सवार हुए. विमान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जबलपुर से हैदराबाद के लिए सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा, जो दोपहर करीब 12.05 बजे विमान हैदराबाद में लैंड करेगा. ज्ञात हो कि स्पाइस जेट की विमान सेवा बंद होने के बाद कई शहरों के लिए विमान सेवा नहीं है, इसमें हैदराबाद भी एक था. जिसमें एलाइंस एयर की विमान सेवा प्रारंभ हुई. हालांकि एलाइंस एयर ने जबलपुर से इंदौर की उड़ान को निरस्त करने के बाद हैदराबाद की उड़ान सेवा को प्रारंभ किया है.

ज्ञात हो कि एलाइंस एयर ने अक्टूबर में जबलपुर इंदौर जबलपुर फ्लाइट शुरू की. भोपाल जबलपुर भोपाल फ्लाइट को बंद कर यह सेवा शुरू की गई. फ्लाइट रोजाना सुबह दस बजे इंदौर के लिए डुमना एयरपोर्ट से रवाना होती थी. जो 11 बजे इंदौर पहुंचती. इसके बाद शाम सवा चार बजे एलाइंस एयर का विमान इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम साढ़े पांच बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था. लेकिन इस सेवा को बंद कर दिया गया. जिसके बाद अब जबलपुर इंदौर जबलपुर रूट पर केवल इंडिगो का विमान ही उड़ान भर रहा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर नगर निगम में कर्मचारी की पदोन्नति का मामला, हाईकोर्ट ने कहा हाईकोर्ट धृतराष्ट्र नहीं है, अधिकारियों को संजय नहीं बनने दिया जाएगा

Jabalpur: अब एलाइंस एयर कंपनी ने दिया झटका, जबलपुर से इंदौर फ्लाइट बंद की..!

टीके विद्यार्थी होंगे जबलपुर के नये एसपी, सिद्धार्थ बहुगुणा का रतलाम तबादला, राज्य शासन ने पुलिस अधिकारियों के किये ट्रांसफर

आईकॉनिक लिजेंट्स ऑफ होम्योपैथिक ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित हुए संस्कारधानी जबलपुर के पहले युवा डॉ. व्ही के यादव और डा आंचल सिंह

जय नर्मदा माई: जबलपुर पहुंचने पर बागेश्वर धाम महाराज पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाया जयकारा

Leave a Reply