JABALPUR: कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा दी गई आईडी पर क्रिकेट सट्टा खिला रहा था देवेश विश्वकर्मा, पुलिस की दबिश में खुलासा

JABALPUR: कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा दी गई आईडी पर क्रिकेट सट्टा खिला रहा था देवेश विश्वकर्मा, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :19:17:26 PM / Wed, Apr 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित राइट टाउन पितृछाया अपार्टमेंट में तरुण पवईया के फ्लैट में चल रहे ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा पर पुलिस ने दबिश दी. जहां से पुलिस ने देवेश विश्वकर्मा नामक सटोरिए को हिरासत में लेकर एक लाख रुपए, 12 मोबाइल फोन, टीवी, रजिस्टर बरामद किया है. रजिस्टर में करोड़ रुपए का हिसाब मिला है. देवेश विश्वकर्मा लम्बे समय से कुख्यात सटोरिया दिलीप खत्री द्वारा स्टार एप पर दी गई आईडी पर क्रिकेट सट्टा खिला रहा था. इस आशय की जानकारी एसपी टीके विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी है.

एसपी श्री विद्यार्थी ने आगे बताया कि राईट टाउन पितृ छाया अपार्टमेंट में तरूण पवईया के मकान में लम्बे समय से देवेश विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी पुष्पक नगर मारूती चौक अधारताल ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था. बीती रात भी देवेश टीव्ही में दिल्ली केपिटल्स एवं गुजरात टाइटन्स के बीच चले मैच पर ग्राहकों के दांव ले रहा था. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच व लार्डगंज पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश देकर देवेश विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया. पुलिस को कमरे की तलाश में 4 एण्ड्रायड मोबाइल तथा 8 कीपेड मोबाइल, 1 केलकुलेटर, टीवी, टाटा स्काई का सेटअप बाक्स व एक बैग में एक लाख रुपए नगद मिले. यहां तक कि पुलिस को एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें करीब एक करोड़ रुपए का सट्टे का हिसाब मिला. पुलिस को पूछताछ में सटोरिए देवेश विश्वकर्मा ने बताया कि स्टार ऐप में दिलीप खत्री द्वारा आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराने के बाद सट्टे की लगवाड़ी रकम लगायी जा रही थी. बबला द्वारा भी इसी प्रकार सट्टे की लाईन चालू कर भाव मिलने पर उसके द्वारा सट्टा अन्य ग्राहकों के माध्यमों से लगवाड़ी रकम लगाई जाना बताया.  क्रिकेट के सट्टे की रकम दिलीप खत्री एवं बबला गुप्ता को देना बताया. पुलिस ने मामले में देवेश विश्वकर्मा, दिलीप खत्री, बबला गुप्ता के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की है. क्रिकेट सट्टा का खुलासा करने में थाना प्रभारी लार्डगंज संध्या चंदेल, चौकी प्रभारी यादव कालोनी एसआई दिनेश गौतम, आरक्षक रूपेश, विजय, क्राईम ब्रांच के एएसआई  अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, बृम्हप्रकाश, आरक्षक रंजीत यादव, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक दुर्गेश दुबे, आरक्षक अभिषेक पाण्डे, आशीष गौर की सराहनीय भूमिका रही.

पुलिस को अब इनकी है तलाश-

पकड़े गए आरोपी देवेश विश्वकर्मा को स्टार ऐप की आईडी व पासवर्ड शातिर सटोरिया दिलीप खत्री व बबला उपलब्ध कराते थे. पुलिस को अब ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले शातिर सटोरिये दिलीप खत्री एवं बबला की तलाश है.

आरोपी सटोरिए से बरामद किया गया माल-

पुलिस ने आरोपी  देवेश विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी पुष्पक नगर मारूती चौक अधारताल से नगद1 लाख 3 हजार रुपए नगद, 4 एण्ड्रायड मोबाईल, 8 नग कीपेड मोबाइल, टीव्हीए टाटा स्काई का सेटअप बाक्स,  केलकुलेटर, तथा 4 पन्ने जिसमें लगाई-खाईबाजी के 1 करोड़ रूपये का हिसाब किताब बरामद किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: होटल के कमरे से संचालित हो रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा, तीन सटोरिए गिरफ्तार

Railway: वैगन रिपेयर शॉप का ऑफिस अधीक्षक गिरफ्तार, IPL मैच में सरकारी पैसों से लगा दिया 1.80 करोड़ का सट्टा

जबलपुर में याकूब मेनन गिरफ्तार, खिला रहा था ऑन-लाइन क्रिकेट सट्टा..!

Jabalpur News: टी 20 वल्र्ड कप क्रिकेट मैच पर सट्टा के दांव लिख रहा सटोरिया विक्की अग्रवाल गिरफ्तार, 3 लाख रुपए जब्त

जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार, 3.55 लाख रुपए नगद बरामद

Leave a Reply