आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 205 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया 205 रनों का लक्ष्य

प्रेषित समय :22:04:58 PM / Thu, Apr 6th, 2023

कोलकाता. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 205 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

केकेआर की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए. आरसीबी की गेंदबाजी इस मैच में बेहद खराब रही. आरसीबी ने पहले केकेआर के 5 विकेट सिर्फ 89 रन पर ही गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनका साथ रिंकू सिंह ने दिया. रिंकू के बल्ले से 46 रन निकले. वहीं ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 57 रनों की पारी खेली.

केकेआर और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 आईपीएल मुकाबले हुए हैं. जिसमें से 16 केकेआर की टीम ने जीते हैं, वहीं 14 में आरसीबी की टीम को जीत मिली है. आज ये टीमें अपने 31वें आईपीएल मैच में भिड़ रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से जीता मैच, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार

आईपीएल: चेन्नई का खुला खाता, लखनऊ को 12 रन से हराया; मोईन अली ने लिए चार विकेट

आईपीएल 2023: आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2023: मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 172 का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन

आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स ने डीएलएस मैथड से कोलकाता को 7 रन से हराया, अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट

आईपीएल मुकाबलों के नियम में बड़े बदलाव की घोषणा, बदला टॉस का नियम

Leave a Reply