जबलपुर. सोमनाथ से चलकर जबलपुर पहुंची सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच की डस्टबिन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग ढाई बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची सोमनाथ एक्सप्रेस को साफ-सफाई के लिए कोचिंग कॉम्प्लेक्स ले जाया गया था, जहां सफाई के दौरान सफाई कर्मियों को जनरल कोच की डस्टबिन में एक नवजात का शव मिला.
जानकारी के अनुसार सोमनाथ से चलकर जबलपुर आने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस के रैक रात को इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस में लगाये जाते है, जिसके लिए ट्रेन के जबलपुर पहुंचने के बाद उसकी साफ-सफाई कोचिंग कॉम्प्लेक्स में की जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन के आखिरी में लगे जनरल कोच क्रमांक 225567 की डस्टबिन में एक नवजात का शव मिलने से काफी देर तक कोचिंग कॉम्प्लेक्स में हड़कंप की स्थिति बनी रही.
वहीं बताया जा रहा है कि जैसे ही नवजात का शव मिला सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना वहां मौजूद अधिकारियों को दी, जिसके बाद जीआरपी को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने नवजात के शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खडग़पुर मण्डल में आंदोलन के चलते जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस सहित कईगाडिय़ाँ 5 व 6 अप्रैल को निरस्त
जबलपुर में चलित प्रसादम सेवा के 4331 दिन पूरे हुए, 1624125 लोगों को कराया भोजन
जबलपुर से 160 सदस्यों का एक जत्था पटना साहिब पहुंचा, पहले दिन तख्त साहिब के दर्शन किए
एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश
Leave a Reply