जबलपुर. रेल प्रशासन ने जबलपुर स्टेशन पर कुछ गाडिय़ों के समय में बदलाव किया है. जिन गाडिय़ों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें सूरत-छपरा, सूरत-भागलपुर व लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर गोरखपुर की ओर जाने वाली काशी एक्सप्रेस शामिल है. इन गाडिय़ों के समय में बदलाव आगामी 18 अप्रैल से प्रभावी होगा.
रेल प्रशासन ने आगामी 18 अप्रैल से जबलपुर स्टेशन पर सूरत-छपरा, सूरत-भागलपुर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस व एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया है. रेल प्रशासन के मुताबिक गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस जो अभी जबलपुर स्टेशन पर रात 00.20 बजे पहुंचकर 00.30 बजे रवाना होती थी, अब 18 अप्रैल मंगलवार से यह ट्रेन रात 00.25 बजे आयेगी और 00.35 बजे छूटेगी, वहीं गाड़़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस जो अभी रात 00.25 बजे जबलपुर पहुंचकर 00.35 बजे रवाना होती थी, अब यह ट्रेन रात 00.20 बजे आयेगी और रात 00.30 बजे रवाना होगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिन-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस जो अभी देर रात 00.40 बजे जबलपुर पहुंचकर 00.50 बजे छूटती थी, अब आगामी 18 अप्रैल से यह ट्रेन रात 00.45 बजे आयेगी और रात 00.55 बजे छूटा करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोदीजी, इतराना छोड़ो! यह बताओ कि बांसवाड़ा में रेल कब आएगी? ज्योतिरादित्य सिंधिया खुश तो बहुत होंगे?
Leave a Reply