Jabalpur: सीताराम संकीर्तन की धुन पर राहगीर भी जम कर झूमे, धर्ममय नजर आया वातावरण

Jabalpur: सीताराम संकीर्तन की धुन पर राहगीर भी जम कर झूमे, धर्ममय नजर आया वातावरण

प्रेषित समय :21:42:09 PM / Sun, Apr 16th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर.नर्मदा खण्ड के प्रख्यात सिद्ध सन्त दादा ठन ठन पाल के 61वे महानिर्वाण दिवस पर श्रद्धालु अनुयायियों ने विशाल सीताराम संकीर्तन करते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली.  शाम 5 बजे  गढ़ाफाटक स्थित शंकर घी भंडार से निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने 108 तरह से धुन बजाते हुए अदभुत संकीर्तन कर सभी को भावविभोर कर दिया. इस दौरान राह से गुजरते राहगीर भी संकीर्तन में शामिल हो झुमने का लोभ संवरण नहीं कर सके.

शोभायात्रा में सीताराम संकीर्तन के साथ अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित रही जिसके दर्शन कर दादा ठन ठन पाल को प्रणाम करते हुए श्रद्धालुओं के जत्थे चल रहे थे. स्वामी पगला नन्द, पंडित मनमोहन दुबे सहित अन्य साधु संत महात्माओं की अगुवाई में शोभायात्रा गढ़ा फाटक शंकर घी भंडार से प्रारम्भ होकर खोवा मंडी, कमानिया गेट, घमंडी चौक से बड़ा फुहारा होते हुए वापस शंकर घी भंडार गढ़ा फाटक पहुंची. जहां महाआरती के साथ समापन कर प्रसाद वितरण किया गया. सीताराम संकीर्तन की 108 धुनों में संकीर्तन मंडलियों ने जो प्रस्तुति दी उससे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय हो गया और चलते हुए राहगीर नाचने लगे. इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुधीर अग्रवाल, संदीप जैन, डॉक्टर शिव शंकर पटेल, बंटी पटेल, करण पटेल, डॉक्टर शंकर पांडे, समर दादा श्याम मनोहर पटेल, संतोष अग्रहरी आदि उपस्थित थे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway News: रीवा-पनवेल-रीवा के बीच जबलपुर होकर दस-दस ट्रिप के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 10 पाजिटिव मिले..!

Rail News: जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर नई पैसिंजर डेली ट्रेन का उद्घाटन 17 को, 18 से सुबह 6 बजे छूटेगी

Railway: 18 अप्रैल से ताप्ती गंगा व काशी एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर आने के समय में बदलाव

Railway: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए मध्य रेलवे ने किया समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कई जबलपुर होकर चलेंगी

Leave a Reply