जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा समर में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01751/01752 रीवा-पनवेल-रीवा के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दस-दस ट्रिप के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रीवा से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस समर स्पेशल ट्रेन की स्टेशनों पर ठहराव की विस्तृत जानकारी निम्न है.
गाड़ी संख्या 01751 रीवा से पनवेल समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को दिनांक 24.04.2023 से 25.06.2023 तक रीवा स्टेशन से मध्य रात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 01.50 बजे, मैहर 02.23 बजे, कटनी 03.50 बजे, जबलपुर 06.20 बजे, नरसिंहपुर 07:43 बजे, गाडरवारा 08.13 बजे, पिपरिया 08.45 बजे, इटारसी 10.25 बजे, हरदा 11.20 बजे, खंडवा 13.15 बजे, भुसावल 15.10 बजे, नासिक रोड़ 19.10 बजे, कल्याण 22.40 बजे और 23.35 बजे पनवेल स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01752 पनवेल से रीवा समर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 25.04.2023 से 27.06.2023 तक पनवेल स्टेशन से मध्य रात्रि को 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण 01.37 बजे, नासिक रोड 04.17 बजे, भुसावल 08.10 बजे, खंडवा 10.42 बजे, हरदा 12.00 बजे, इटारसी 13.05 बजे, पिपरिया 14.15 बजे, गाडरवारा 14.48 बजे, नरसिंहपुर 15.25 बजे जबलपुर 16.20 बजे, कटनी 17.45 बजे, मैहर 18.35 बजे, सतना 19.05 बजे और 20.30 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोदीजी, इतराना छोड़ो! यह बताओ कि बांसवाड़ा में रेल कब आएगी? ज्योतिरादित्य सिंधिया खुश तो बहुत होंगे?
Leave a Reply