मां पीताम्बरा का रथ सीएम शिवराज, वंसुधरा राजे ने खींचा, मुख्यमंत्री ने कहा महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा पीताम्बरा लोक

मां पीताम्बरा का रथ सीएम शिवराज, वंसुधरा राजे ने खींचा, मुख्यमंत्री ने कहा महाकाल लोक की तर्ज पर बनाया जाएगा पीताम्बरा लोक

प्रेषित समय :21:28:18 PM / Mon, Apr 24th, 2023

पलपल संवाददाता, दतिया. एमपी के दतिया में आज मां पीताम्बरा प्राकट्य दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मां पीताम्बरा की रथयात्रा शाम  6 बजे निकली, जिसकी शुरुआत सीएम शिवराजसिंह चौहान, राजस्थान की पूर्व सीएम वंसुधरा राजे सिधिंया व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मां पीताम्बरा का रथ खींचकर की.

इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग थी कि महाकाल लोक की तर्ज पर पीताम्बरा लोक भी बनाया जाए. इसके अलावा स्टेडियम, हवाई पट्टभ् व एयरपोर्ट बनाने की भी इच्छा जाहिर की थी. मैं मुख्यमंत्री बनता गया, माई की कृपा व आर्शीवाद से मुझे हर बार प्रदेश के विकास के लिए बढ़कर बजट मिला. इस बार भी तीन लाख करोड़ रुपए का बजह है. यह माई को अर्पण नरोत्तम मिश्रा जो बनवाना हो बनवा लो. महाकाल लोक की तर्ज पर पीताम्बरा लोक तो बनाया ही जाएगा. मां पीताम्बरा की यात्रा को निहारने के लिए आज दोपहर से भी मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ लगी रही. शाम 4 बजे के लगभग मंदिर के उत्तर द्वार से माई का भव्य रथ सजाकर भक्तों के बीच लाया गया, पूरा परिसर माई के जयकारों से गंूज उठा. मंच से कलाकारों द्वारा दी जा रही भजनों की प्रस्तुति पर भक्त भी जमकर झूमे.

इन मार्गो से गुजरी रथयात्रा-

दतिया में मां पीताम्बरा की रथयात्रा मुख्यद्वारा से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य माग राजगढ़ चौराहा, भैरव मंदिर, तिगैलिया, टाउनहाल, पटवा तिराहा,  किलाचौक, दारूगर की पुलिया, बिहारी जी मंदिर, वापस तिगैलिया होते हुए भैरव  मंदिर, राजगढ़ चौराहा, बम-बम महादेव, बसस्टैंड से स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचकर संपन्न हुई.

रथयात्रा पर हैलीकाप्टर से बरसाए गए फूल-

इस बात मां पीताम्बरा की रथयात्रा पर हैलीकाप्टर से फूलों की वर्षा की गई. इसके लिए दिल्ली से हैलीकाप्टर आया जो दोपहर तीन बजे ही हवाई पट्टी पर उतर गया था. यात्रा के प्रारम्भ होते ही हैलीकाप्टर द्वारा यात्रा के मार्ग पर फूलों की वर्षा  की गई. इसके लिए आगरा से करीब डेढ़ क्विंटल फूल बुलवाए गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शादी के 3 दिन पहले दुल्हन का अपहरण, गांव के ही 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, एमपी के दतिया में नेताजी के पास मिली

एमपी के दतिया में निकली मां पीताम्बरा की रथ यात्रा, सीएम शिवराजसिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया बनी सारथी

एमपी में पाकिस्तानी हवाओं ने बदला मौसम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड और दतिया में बारिश के आसार, कई शहरों में लुढ़का पारा

एमपी में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन में आग लगने से एक ड्राइवर की मौत, 2 कर्मचारी फंसे

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 10 पाजिटिव मिले..!

OMG: एमपी के इस जिले में घर के आंगन में खड़ा ट्रेक्टर अचानक चालू हुआ और दो को किया घायल, सभी सकते में, जांच शुरू

एमपी हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी को सस्पेंड करने के दिए आदेश

Leave a Reply