वाट्सएप का नया फीचर, चार मोबाइल फोन पर चल सकेगा एक ही एकाउंट

वाट्सएप का नया फीचर, चार मोबाइल फोन पर चल सकेगा एक ही एकाउंट

प्रेषित समय :15:39:18 PM / Thu, Apr 27th, 2023

अब वाट्सएप ने ऐसा नया फीचर लेकर आया है कि जो उपयोग करने वालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा. नए फीचर के जरिए यूजर्स सेकेंडरी डिवाइस पर भी अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे. इस फीचर को हाल ही में जारी किया गया है.

व्हाट्सएप ऐसा एप हो जिसे आज सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. ये आम जीवन के लिए काफी जरुरी मैसेजिंग ऐप बन चुका है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में लगातार कई तरह के नए अपडेट आते है. जिनसे इस ऐप को उपयोग करने का तरीका काफी अच्छा  हो जाता है. इस ऐप को इंटरेस्टिंग बनाए रखने के लिए भी कंपनी लगातार नए फिचर्स लाती है. ऐसा ही नया फीचर  फिर से आया है. जिसके माध्यम से अब यूजर्स एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार डिवाइस पर चला सकेंगे. इस नए फीचर की घोषणा खुद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की है. उन्होंने फेसबुक पर इस नए फीचर की घोषणा करते हुए लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे.

इस मोड के माध्यम से होगा उपयोग-
व्हाट्स ऐप को चार फोन में लॉग इन करने के लिए कंपनी ने कम्पेनियन मोड जारी किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स मल्टी डिवाइस का सपोर्ट ले सकेंगे. कम्पेनियन मोड फीचर की मदद से यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में भी उपयोग कर सकेंगे. अगर प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा तो सेकेंड्री डिवाइस पर यूजर अकाउंट उपयोग कर सकेंगे. सेकेंड्री डिवाइस पर भी यूजर्स मैसेज रिसीव कर सकेंगे और मैसेज भेज भी सकेंगे.

दूसरी डिवाइस ऐसे लिंक करना होगी-
व्हाट्स ऐप अकाउंट को लिंक करने के कई तरीके होते है. इसमें प्राइमरी डिवाइस और अन्य डिवाइस पर व्हाट्स ऐप अकाउंट को लिंक किया जाता है. इसमें सेकेंड्री डिवाइस के जरिए अकाउंट को लिंक करने के लिए व्हाट्स एप एप्लीकेशन पर जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद प्राइमरी डिवाइस पर ओटीपी भेजा जाएगा. जिसके बाद लिंक को स्कैन कर डिवाइस को लिंक किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: फोन-पे बैंकिंग-वाट्सएप से सट्टे का कारोबार कर रहे दो खाईबाज सटोरिए गिरफ्तार, 1.35 लाख रुपए नगद मिले

नगर निगम कमिश्रर के आफिसियल वाट्सएप ग्रुप में असिस्टेंट इंजीनियर ने शेयर कर दी सुहागरात की वीडियो क्लिप

भारत में 18 लाख से ज्यादा वाट्सएप अकाउंट्स पर लगा बैन, यह है कारण

भाभी का वाट्सएप स्टेटस पढ़ते ही देवर ने की चाकू मारकर हत्या, लिखा था जल्द मरना है लाइफ से परेशान हूं..!

वाट्सएप ग्रुप एडमिन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, नहीं ठहराया जाएगा इस बात का जिम्मेदार

महिला थाना प्रभारी ने पीड़िता को किया वाट्सएप कॉल, बोला तुम सबसे खूबसूरत हो, घर जाओ, सस्पेंड, एफआईआर भी दर्ज

Leave a Reply