#KarnatakaElection2023 पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था.... दूसरे चरण के सर्वे में कांग्रेस की सीटें घटा दी जाएंगी, बीजेपी की बढ़ेंगी?

#KarnatakaElection2023 पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था.... दूसरे चरण के सर्वे में कांग्रेस की सीटें घटा दी जाएंगी, बीजेपी की बढ़ेंगी?

प्रेषित समय :21:42:23 PM / Sat, Apr 29th, 2023

प्रदीप द्विवेदी. कर्नाटक चुनाव को लेकर दूसरे चरण के सर्वे आ रहे हैं, पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था.... दूसरे चरण के सर्वे में कांग्रेस की सीटें घटा दी जाएंगी, बीजेपी की बढ़ेंगी!
दूसरे चरण के ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 107 से 119 सीटें (पहले 115-127) कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं. बीजेपी को 74 से 86 सीटें (पहले 68-80) मिल सकती हैं और जेडीएस के खाते में 23 से 35 जा सकती है. वहीं, अन्य को 0 से 5 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं.
इंतजार करें.... गोदी मीडिया के सर्वे में जल्दी ही बीजेपी, कांग्रेस को टक्कर देती नजर आएगी और मतदान होते-होते बीजेपी सरकार बनाने की हालत में होगी?
पल-पल इंडिया (29/3/2023) में.... कर्नाटक! दिलचस्प होगा सर्वे का नाटक? मोदी टीम हार भी जाए तो क्या, सियासी जोड़तोड़ जिंदाबाद?? में कहा था- कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, तो सर्वे का सियासी नाटक भी शुरू हो गया है?
पहले चरण के सर्वे से कांग्रेस गदगद है, लेकिन थोड़ा सब्र रखें, सर्वे के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी की ऐंट्री होगी, तो सर्वे में बीजेपी टक्कर में आ जाएगी और चुनाव आते-आते कांग्रेस से आगे निकल जाएगी.... फिर भी यदि जनता ने साथ नहीं दिया तो सत्ता के सौदागर सक्रिय होंगे, और.... सियासी जोड़तोड़ जिंदाबाद?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जो ऐलान किया है, उसके अनुसार कर्नाटक में एक चरण में 10 मई 2023 को मतदान होगा और 13 मई 2023 को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.
अभी ताजा सर्वे आया है, जो कहता है कि.... कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीट में से कांग्रेस को 115-127 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेडीएस को 23-35 सीटें मिल सकती हैं, तो अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
याद रहे, 2018 के विधानसभा के चुनावों के बाद कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) और कांग्रेस के गठजोड़ की सरकार बनी, लेकिन सालभर में ही सियासी जोड़तोड़ के दम पर बीजेपी ने सरकार बना ली.
कथित बग़ावत के बाद कांग्रेस के पास विधानसभा में 70 विधायक हैं, तो जनता दल (सेक्यूलर) के पास 30, जबकि बीजेपी के पास 121 विधायक हैं.
इस चार साल के दौरान बीजेपी ने दो मुख्यमंत्रियों को बदला है, बीजेपी की कथित आयु सीमा 75 वर्ष को किनारे करते हुए पहले येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने और फिर उनको हटाकर बासवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया.
देखना दिलचस्प होगा कि जनता की पसंद की सरकार चलेगी या जोड़तोड़ की सरकार चलेगी?
कर्नाटक! दिलचस्प होगा सर्वे का नाटक? मोदी टीम हार भी जाए तो क्या, सियासी जोड़तोड़ जिंदाबाद? 
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1641130341812551680

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में 50 लाख से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा, कहा लोगों का दिल जीत लिया तो बूथ भी जीत लोगे

KarnatakaElection2023: टीवी 9, सी वोटर की मानें तो.... कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना सकती है!

कर्नाटक: कई अधिकारियों और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर रेड, 30 लाख कैश और सोना-चांदी भी जब्त

प्रियंका गांधी ने कहा- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार, पीएम जानते हैं, वे चुप क्यों हैं.?

SC ने कर्नाटक सरकार के इस फैसले पर 9 मई तक लगाई रोक, मुस्लिमों के आरक्षण का है मामला

#KarnatakaElections2023 कर्नाटक स्टार प्रचारक! न कांग्रेस के सचिन पायलट, न बीजेपी की वसुंधरा राजे?

BJP ने कर्नाटक चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पहले स्थान पर हैं PM, ये नेता भी शामिल

Leave a Reply