पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8302755688). राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, अस्सी के दशक में नवभारत टाइम्स, जयपुर से अपनी बड़ी लोकप्रियतावाली पत्रकारिता प्रारंभ करनेवाले रघु आदित्य ने देश के कई बड़े मीडिया हाउस- दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति, पंजाब केसरी में कार्य किया है, कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2023 को लेकर उनकी खास रिपोर्ट- कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने दिया कांग्रेस को समर्थन, कर्नाटक चुनाव में मतदान से ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका! कहती है कि- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पल-पल बदल रहे सियासी समीकरणों के बीच रविवार दोपहर बाद आई एक खबर ने भाजपा की नींद उड़ा दी. यह खबर थी- कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम द्वारा कांग्रेस को अपना समर्थन देने की. फोरम ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर लिंगायत समुदाय के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया है. इस तरह कांग्रेस मतदान से ठीक पहले लिंगायत समुदाय को रिझाने की कोशिश में सफल रही है, जबकि भाजपा के लिए यह बड़ा झटका है.
बता दें कि लिंगायत कर्नाटक में 17 प्रतिशत ताकत के साथ एक शक्तिशाली समुदाय है, कर्नाटक में लिंगायत समुदाय का दबदबा है, कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र लिंगायत बहुल इलाका है, यहां से 50 विधायक चुने जाते हैं, यहीं मुख्य वजह है कि लिंगायत समुदाय के लोग किंगमेकर की भूमिका में होते हैं.
इस क्षेत्र में 7 जिले आते हैं, जिनमें बागलकोट, धारवाड़, विजयपुरा, बेलगावी, हावेरी आदि हैं.
राज्य में अब तक 9 सीएम लिंगायत समुदाय से बने हैं, लिंगायत समुदाय को बीजेपी का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता है, लेकिन 1980 के दशक से पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा को दरकिनार किए जाने और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को अपने गढ़ हुबली से सीट देने से इनकार करने के बाद यह समुदाय गुस्से में हैं.
पूरी खबर पढ़े....
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1655470538436014083/photo/1
कर्नाटक चुनाव : मेनिफेस्टो में कांग्रेस का वादा, सरकार बनी तो बजरंग दल पर लगेगा बैन, मचा बवाल
Leave a Reply