MP में भीषण गर्मी का दौर शुरु, खरगोन में तापमान 46 डिग्री पहुंचा, अन्य शहरों में चली गर्म हवाएं

MP में भीषण गर्मी का दौर शुरु, खरगोन में तापमान 46 डिग्री पहुंचा, अन्य शहरों में चली गर्म हवाएं

प्रेषित समय :21:12:15 PM / Sat, May 13th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में अब भीषण गर्मी का दौर शुरु हो गया है. आज एमपी में सबसे ज्यादा खरगोन रहा, यहां पर तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा दमोह, खजुराहो, धार, ग्वालियर, गुना, शाजापुर में तापमान 44 डिग्री रहा. यदि जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर तापमान 41.1 डिग्री रहा, जो अन्य शहरों की तुलना में कम है.

मौसम विभाग की माने तो एमपी के रतलाम, धार व शाजापुर में गर्म हवाएं चली है. वहीं भोपाल व ग्वालियर में लू चल रही है, यहां पर हवा के गर्म थपेड़ों से बचने लोग घरों के अंदर ही रहे. ग्वालियर में तापमान 44.5, भोपाल 43.2, इंदौर 42.7 रहा. इन शहरों की अपेक्षा जबलपुर का तापमान कम 41.1 रहा. मई के महीने में पहली बार सबसे ज्यादा गर्म आज का दिन रहा. रतलाम में 8 दिन पहले तापमान 36.2 डिग्री रिकार्ड किया गया और आज 45.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तीन दिन में ही एमपी के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. राजस्थान व गुजरात में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, इन राज्यों में लू का प्रकोप है. यहां से गर्म हवाएं मध्यप्रदेश की ओर आ रही है. गुजरात व राजस्थान से करीब एमपी के शहरों में गर्मी ज्यादा तेज है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आस्था अभियान: एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा वृद्धजनों का सहारा बनेगी जबलपुर पुलिस

एमपी के जबलपुर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ में तेज गर्मी, मंडला-सागर में बारिश

मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां

Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

जबलपुर : पुलिस के सामने CM शिवराज का पोस्टर, कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के तोडफ़ोड़ का विरोध

दमोह से जबलपुर आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 10 घायल, दो की हालत अत्यंत गंभीर

Leave a Reply