बेटा न होने पर ससुराल वालों ने की महिला की हत्या, मायके वालों को बताए बिना कर दिया अंतिम संस्कार

बेटा न होने पर ससुराल वालों ने की महिला की हत्या, मायके वालों को बताए बिना कर दिया अंतिम संस्कार

प्रेषित समय :19:55:59 PM / Sat, May 20th, 2023

पलपल संवाददाता, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर ससुराल वालों ने महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया. हत्या के बाद मायके वालों को जानकारी दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मायके पक्ष को जब इस बात का पता चला तो उन्होने पुलिस को सूचना दी. जिसपर पुलिस ने जांच की तो यह तथ्य सामने आए. पुलिस ने जांच के बाद पति सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बेहट ग्वालियर रामाधारसिंह गुर्जर की बेटी विनीता की करीब 16 वर्ष पहले रौरा गांव में खेमराज सिंह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद विनीता ने तीन बेटियों को जन्म दिया. बेटा न होने पर ससुराल वालों द्वारा विनीता के साथ मारपीट की जाती रही, उसे लगातार कोसते रहते थे. तीन मार्च 2023 को बेटा न होने की बात को लेकर घर में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति खेमराज, ससुर परशुराम, सास लाली, जेठानी गुड्डी, जेठ रनछोर, राजाराम व मामा के लड़के अली बहादुर ने मिलकर विनीता को उस वक्त पीटा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. विनीता की मौत की मायके पक्ष को जानकारी नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया. मायके वालों को जब विनीता की मौत की खबर मिली तो वे स्तब्ध रह गए. उन्होने संदेह होने पर थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि बेटा न होने पर प्रताडि़त किया जाता रहा, विनीता की हत्या की गई है. पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत पर जांच शुरु कर दी. जांच के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News : ग्वालियर से इटावा के बीच आसान होगा सफर, 7 मई से शुरू होगी पहली EMU ट्रेन

ग्वालियर की शान बब्बर शेर जय की 16 साल में मौत

एमपी में कांग्रेसजनों में भड़का आक्रोश, भोपाल में ट्रेन रोकी, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में पुतला फूंका

एमपी में भूकम्प के झटके, ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर रहा केन्द्र

MP News: ग्वालियर में जुर्माना नहीं भरने वाले प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने बजाए ढोल, एक लाख की हुई वसूली

एमपी के फिर कोरोना सक्रिय, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में पाजिटिव मामले..!

Leave a Reply