Jabalpur: कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की आईडी स्टार पर शहर में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा, 8 सटोरिए गिरफ्तार

Jabalpur: कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की आईडी स्टार पर शहर में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा, 8 सटोरिए गिरफ्तार

प्रेषित समय :17:56:42 PM / Mon, May 22nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ऑपरेशन शिकंजा के तहत शहर में क्रिकेट सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है. जिसके चलते पुलिस ने कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की स्टार आईडी पर सट्टा खिला रहे 8 सटोरियों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 9 हजार 940 रुपए नगद, एक लैपटाप व 16 मोबाइल फोन जब्त किए है.

गोहलपुर-
गोहलपुर के गाजीनगर में रहने वाला नौशाद अली के घर पर पुलिस ने उस वक्त दबिश दी, जब वह अपने घर में बैठकर आईपीएल के मैच सट्टा खिला रहा था. देखा तो नौशाद के साथ राहुल श्रीवास उम्र 31 वर्ष निवासी तमरहाई चौराहा राजा रसगुल्ला की गली कोतवाली व प्रियाांक उर्फ शिवाल राठौर 32 वर्ष निवासी दरहाई चौक सराफा कोतवाली भी सट्टा खिला रहे हैं. पुलिस ने मौके से एचपी कम्पनी का लेपटाप, वन प्लस कम्पनी का मोबाइल, लेपटॉप चार्जर, 1 सेमसंग कम्पनी का मोबाइल तथा नगद 2 हजार 200 रुपए नगद, कीपैड मोबाइल फोन, लाखों रुपए का सट्टे का हिसाब बरामद किया. पूछताछ करने पर पता चला कि कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री द्वारा चलाई जा रही स्टार नाम की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए सट्टे का कारोबार किया जा रहा था, जिसपर दिलीप खत्री को भी आरोपी बनाया गया है. दिलीप खत्री कोतवाली, लार्डगंज व ओमती में दर्ज प्रकरण में पूर्व से फरार चल रहा है. वहीं गिरफ्तार आरोपी नौशाद अली जिसके खिलाफ थाना गोहलपुर व हनुमानताल में हत्या का प्रयास, डकैती का प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट व बमबाजी के 27 मामले दर्ज है. सट्टा का खुलासा करने में एएसआई विनोद सुरकेल, आरक्षक आलोक यादव, महेन्द्र सिंह, आशीष असाटी, संजय, हुलेश परस्ते, आशीष तिवारी की सराहनीय भूमिका रही. खबर है कि मामले में एक आरोपी शिवाल राठौर से तीन लाख रुपए लेने की चर्चा भी जोरों है, थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा दबी जुबान में चर्चा होती रही.

बेलबाग-
इसी तरह बेलबाग कदम तलैया में रम्मू की चाय दुाकन पर दो युवक मोहम्मद सोहेल 21 वर्ष निवासी दर्शन चौक गुरंदी बाजार मोहम्मद अरमान 18 वर्ष निवासी फूटाताल पोस्ट आफिस के सामने मोबाइल फोन पर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे. जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है. मोबाइल की जांच करने पर रिकार्डिंग मिली जो आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा लेने व लगाने सं संबंधित पाई गई. पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने भूरा सोनकर से लाइन लेकर सट्टा खिलाना व सुनिश्चित स्थान पर रुपयों का लेनदेन करना बताया. इसी तरह शंकर होटल बेलबाग तिराहा के पास जयदीप सोनकर निवासी सामुदायिक भवन भरतीपुर को पकड़ा, जो भावेश सिंधी निवासी करमेता माढ़ोताल से 500 रुपए में इलेवन स्टार की आईडी खरीदा था. पुलिस ने आरोपी से 31सौ रुपए नगद, एक मोबाइल फोन जप्त कर प्रकरण दर्ज किया है.

सिहोरा-
सिहोरा के गढिय़ा मोहल्ला में बंटी उर्फ उत्तम जयसिंघानी व कमलेश जय सिंघानी को पकड़ा है. जिनके मोबाइल की जांच करने पर पता चला कि राजा नाम के युवक द्वारा भेजी गई लिंक से सट्टा खिला रहा था. पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद कर 19 सौ रुपए बरामद किए है. पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शंकर छत्तानी निवासी कटनी के कहने पर आईडी मांगकर सट्टा खिला रहे थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व्हाया जबलपुर, चार-चार ट्रिप और चलेगी

#ShivrajSinghChouhan जबलपुर सहित 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल, 14 सड़क मार्ग!

जबलपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा, ज्योतिरादित्य बड़ा चेहरा होते तो अपने सांसद प्रतिनिधि न हारते

जबलपुर में साथी व्यापारी ने ही करवाई थी लूट, चार आरोपियों से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर जब्त

MP: नैनपुर में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिक्षा अधिकारी को रिटायर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Rail News: जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित

जबलपुर: धमाके के साथ मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के पैर में आई में चोट, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी

Leave a Reply