रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेगें पीएम मोदी, दिसम्बर या जनवरी में होगा भव्य कार्यक्रम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेगें पीएम मोदी, दिसम्बर या जनवरी में होगा भव्य कार्यक्रम

प्रेषित समय :21:07:41 PM / Thu, Jun 1st, 2023

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिमा दिसम्बर या फिर जनवरी में स्थापित होगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कराने का निर्णय श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लिया है. इस अवसर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 7 दिन तक मनाया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी ट्रस्ट की बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने दी है.

महासचिव चंपत राय ने आगे कहा कि अभी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय नहीं है. इसके लिए विद्वानों से विचार विमर्श किया जा रहा है. राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर व गर्भगृह का काम 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी होगी. प्रधानमंत्री श्री मोदी को दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की संभावित तिथि के बारे में बताया जाएगा. ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरि आमंत्रण के लिए पत्र तैयार करेंगे. इस पर महंत नृत्यगोपाल दास हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेजा जाएगा. 7 दिनों के उत्सव के लिए देशभर के संत-धर्माचार्यों से आग्रह किया जाएगा कि वे अपनी-अपनी जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए रामलला की 3 मूर्तियों का निर्माण शुरू हो गया है. सिर पर मुकुट, हाथ में धनुष-बाण लिए रामलला की मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इनके लिए कर्नाटक की 2 श्याम शिला व राजस्थान के श्वेत संगमरमर का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि अभी ये निश्चित नहीं है कि इनमें से कौन सी मूर्ति गर्भगृह के लिए चुनी जाएगी. इन मूर्तियों को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 4 महीने का वक्त लगेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर: यूपी से वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 यात्रियों की मौत, 64 यात्री हुए घायल

यूपीः धार्मिक स्थलों पर फिर लगाए जा रहे लाउडस्पीकर, सीएम योगी ने हटाने के दिये आदेश

जोमैटो की यूपीआई सर्विस हुई लॉन्च, ICICI बैंक के साथ की पार्टनरशिप

यूपी के हापुड़ में 19 बंदरों की मौत, जहर देने की आशंका, 500 मीटर में बिखरे थे शव, पास में मिला गुड़

पशु तस्करों का सिंडिकेट यूपी से बिहार तक फैला, 7 गिरफ्तार, 28 मवेशी बरामद, मोबाइल और गाडिय़ां जब्त

MP : भिंड से यूपी गई बरातियों से भरी बस ट्रक से टकराकर पलटी, 5 की मौत, 10 घायल

Leave a Reply