कोटा. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के 111वें सत्र में भाग लेने के लिये हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव आज जेनेवा-स्विटजरलैंड के लिये रवाना हुए.
यह जानकारी देते हुये हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश के उपाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि पूरे विश्व के 173 देशों के त्रिपक्षीय प्रतिनिधि (सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों) भाग ले रहे है. यह प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय श्रम मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में भाग ले रहे है. इस सम्मेलन में श्रम कानून, श्रमिकों की बेहतर स्थिति, उत्कृष्ट कार्य, लैंगिक समानता एवं श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर संयुक्त रूप से सरकार, उद्योगपति एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधि अपने अपने दृष्टिकोण से सर्वसम्मति बनाकर रिकमंडेशन एवं कन्वेंशन पारित होती है. जिसको नैतिकता के आधार पर समस्त सदस्य देश अपने अपने देशों में लागू करते है. इसके अतिरिक्त पूर्व में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में पारित कन्वेंशन का जिन जिन देशों में उल्लंघन होता है. ऐसी परिस्थिति में संबंधित देशों पर निरीक्षण कार्यवाही पर भी वार्ता कर समुचित निर्देश पारित किये जाते है. सम्मेलन में कॉमरेड मुकेश गालव भारत के मजदूरों का पक्ष रखेगें.
कोटा स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने जुलूस के साथ किया रवाना
सम्मेलन में भाग लेने हेतु कॉमरेड मुकेश गालव वाया दिल्ली जेनेवा जाएंगे. जिसके लिये उन्होंने आज शुक्रवार 2 जून को कोटा से गाड़ी सं. 12401 नंदा देवी एक्सप्रेस से प्रस्थान किया. इससे पूर्व यूनियन कार्यकर्ता द्वारा यूनियन कार्यालय में सम्मान सभा आयोजित कर उनका सम्मान किया गया. उसके पश्चात कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने नेता को विदा करने के लिए स्टेशन पहुंचे. जुलूस में भारी संख्या में युवा एवं महिला रेलकर्मचारी शामिल हुये क्योंकि वैश्विक स्तर पर इस प्रकार के सम्मेलन में कॉमरेड मुकेश गालव के भाग लेने से सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी गौरवांवित महसूस कर रहे है जिसकी झलक जुलूस में कार्यकर्ताओं के जोश से स्पष्ट दिखाई दे रही थी. इस अवसर पर यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मित्तल, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन. शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, जयपुर बैंक के उपाध्यक्ष एम.एस.बग्गा, जी.पी. सिंह, दानिश खान, राजकुमार सरिसया, आई.डी. दुबे, उदय प्रकाश मीणा, दीपक राठौर, सुनील झा, संजय चौहान, धन्श्याम मीणा, गौरवा कश्यप, मनोज श्रीवास्तव, चरणजीत, कमलेश, चेतराम, ओमप्रकाश, ज्ञान दीक्षित, अल्पना शुक्ला, सुषमा राठौर, राकेश, सुधीर कुमार, निशिकांत पाण्डेय, प्रवीण सिंह गहलोत, राजमल शर्मा, दिनेश शर्मा, सहित सैंकड़ों रेलकर्मचारी उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rajasthan: कोटा में 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी
Leave a Reply