नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर में 2 जून (शुक्रवार) को तीन ट्रेनों की भिड़ंत के बाद भीषण रेल हादसा हो गया. इस हादसे में 275 लोगों की जान चली गई, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हैं. विपक्ष ओडिशा रेल हादसे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस बीच अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
रविवार को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है. राहुल गांधी ने ट्वीट में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 270 से ज्यादा मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं है! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती है. प्रधानमंत्री को फौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेन हादसा: ओडिशा में एक दिवसीय राजकीय शोक, गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग रद्द
Cyclone Mocha - बंगाल, ओडिशा से टकराएगा चक्रवाती तूफान मोचा, IMD ने कई राज्यों को दी चेतावनी
ओडिशा : युवक के मलद्वार में 60 सेंटीमीटर तक घुसी लोहे की छड़, 5 घंटे की सर्जरी से बची जान
Leave a Reply