भारतीय शेयर बाजार सोमवार 5 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 240 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18,600 के पास पहुंच गया.
इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 240.36 यानी कि 0.38% प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,787.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.75 अंक यानी कि 0.32% प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,593.85 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल शेयरों में देखने को मिली. इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 92,000 करोड़ रुपये बढ़ गई.
सेंसेक्स के आज 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें भी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में सबसे अधिक 1.09% की गिरावट रही. इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), नेस्ले इंडिया (Nestle India), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 0.59% से लेकर 1.02% तक लुढ़ककर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद
सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना
शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी
अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे
Leave a Reply