पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गेट नम्बर चार राइट टाउन में समीर साहू अपनी दुकान से आरो के नकली फिल्टर बेच रहा था. इस बात का खुलासा आज पुलिस की दबिश में हुआ है. पुलिस ने मौके से 80 हजार रुपए के नकली आरो जब्त कर समीर साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार लश्कर ग्वालियर निवासी धर्मेंद्र नरबरिया उम्र 30 वर्ष कैंट आरओ सिस्टम लिमिटेड में 2 वर्ष से जांच अधिकारी के पद पर पदस्थ है. धर्मेन्द्र जबलपुर में कंपनी का माल न बिकने की जांच करने के लिए अपने साथी शुभम शाक्य के साथ आया. डीलर से चर्चा की तो पता चला कि दीप एक्वा सोल्युशन का मालिक समीर साहू जो शक्ति अपार्टमेंट गेट नम्बर 4 राईट टाउन से कम्पनी के नाम के नकली उत्पाद फिल्टर कम दामों में बेच रहा है. धर्मेन्द्र की शिकायत पर मदनमहल पुलिस की टीम ने दबिश दी तो हड़कम्प मच गया, पुलिस ने मौके से करीब 80 हजार रुपए के कीमत के नकली फिल्टर बरामद किए है. पुलिस ने समीर साहू के खिलाफ धारा 63, 65 कापीराईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर जीआरपी थाना के अंदर फायरिंग, मामले को दबाते रहे अधिकारी, अब शुरू हुई जांच
जबलपुर में सिंडिकेट बनाकर मंहगी शराब बेच रहे थे 5 ठेकेदार, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण
जबलपुर: कटनी से कार में लाई गई शराब घमापुर में पकड़ी गई, पुलिस को देखते ही भागे दो आरोपी
जबलपुर में 12 जून को जनसभा को संबोधित करेगी प्रियंका गांधी, महाकौशल से विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाद
जबलपुर से गिरफ्तार संदिग्धों की 10 जून तक रिमांड बढ़ी, एनआइए ने आंतकी साजिश के आरोप में पकड़ा है
Leave a Reply