रेलवे प्रशासन कर्मचारियों के बच्चों को कुल्लू एवं मनाली की सैर करायेगा

रेलवे प्रशासन कर्मचारियों के बच्चों को कुल्लू एवं मनाली की सैर करायेगा

प्रेषित समय :16:31:18 PM / Thu, Jun 8th, 2023

कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक आज 8 जून गुरुवार को सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) रजनीश शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें यूनियन प्रतिनिधि दानिश खान एवं नरेश मालव ने भाग लिया. बैठक में रेल कर्मचारियों के बच्चों को कुल्लू एवं मनाली की सैर कराने का निर्णय लिया गया.

यूनियन के सहा.मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार आज की मीटिंग में रेल कर्मचारियों के आश्रित बच्चों हेतु भ्रमण शिविर की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया तथा निर्णय लिया गया कि बच्चों को भ्रमण के लिए कुल्लू मनाली एवं मनीकरण ले जाया जायेगा. जहां समिति की ओर से तीनों प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले पर्यटक स्थलों पर उच्च स्तरीय सुविधा के साथ बच्चों को भ्रमण हेतु सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जायेगी. रेल कर्मचारियों के 35 पात्र बच्चे भाग लेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुण्डलिनी महाविज्ञान के समर्थ संत गुरुदेव श्री रामलाल सियाग का छठवां महाप्रयाण दिवस कोटा में 5 जून को

Rajasthan: कोटा में 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी

कोटा में WCREU के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में OPS बहाली के लिए हजारों कर्मचारी मशाल जुलूस में शामिल हुए

HMS की महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं महिला सम्मेलन कोटा में सम्पन्न, अनेक निर्णय लिये

कोटा मंडल के कार्यालयों में नहीं लगे कूलर, भीषण गर्मी में कर्मचारी बेहाल, WCREU ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर चेताया

Leave a Reply