मुंबई. आज यानी बुधवार (14 जून) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 39 अंकों की तेजी रही, ये 18,755 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है.
टाटा कंज्यूमर के शेयर में आज 5.17% की तेजी देखने को मिली है और ये 42.35 रुपए बढ़कर 862.25 रुपए पर बंद हुआ है. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूत होकर 82.10 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
8 साल के निचले स्तर पर आई थोक महंगाई
आज मई महीने की थोक महंगाई दर (डबलूपीआई) के आंकड़े जारी हुए हैं. मई में डबलूपीआई घटकर -3.48 प्रतिशत पर आ गई है. इसके साथ ही थोक महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आ गई है. इससे पहले अक्टूबर 2015 में ये -3.81 प्रतिशत पर आई थी. अप्रैल में थोक महंगाई दर -0.92 प्रतिशत रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद
सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना