Stock Market: ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचा, सेंसेक्स 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद

Stock Market: ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचा, सेंसेक्स 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद

प्रेषित समय :16:11:24 PM / Fri, Jun 16th, 2023

नई दिल्ली. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (16 जून) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 466.95 अंक चढ़कर 63,384.58 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में ये 63,520.36 के स्तर तक पहुंचा था. सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 63,583.07 है जो उसने दिसंबर 2022 में बनाया था.

आज निफ्टी भी 137.90 अंक चढ़ा. ये 18,826 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर आईटी और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. बैंक और मीडिया शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.46 प्रतिशत तो मीडिया 1.08 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.

सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 26 में तेजी और केवल 4 में गिरावट रही. गिरावट वाले शेयरों में विप्रो, टीसीएस, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा रहें. बढऩे वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाइटन, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक रहे. विप्रो सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत लुढ़का तो बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत चढ़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना