मुंबई. आज यानी मंगलवार (20 जून) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. सेंसेक्स 159 अंक बढ़कर 63,327 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 61 भी अंक की बढ़त रही, और ये 18,816 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट देखने को मिली है. टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3.07 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. पावर और ऑटो इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ. वहीं मेटल और आईटी सेक्टर में 0.5 प्रतिशत की तेजी रही. नहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे कमजोर होकर 82.12 रुपए पर बंद हुआ.
इंडिगो का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइन) के शेयर ने आज नया ऑल टाइम हाई (2,483 रुपए) बनाया. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और ये 6.70 बढ़त के साथ 2,439 रुपए पर बंद हुआ.
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने सोमवार को 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने का ऐलान किया है. इसके साथ ही इंडिगो एक बार में इतना बड़ा ऑर्डर देने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है. इन एयरक्राफ्ट्स की डिलीवरी 2030 से 2035 के बीच होने की उम्मीद है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market: ऑलटाइम हाई के करीब पहुंचा, सेंसेक्स 466 अंक चढ़कर 63,384 पर बंद
शेयर बाजार: सेंसेक्स 62,917 पर बंद, निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे आया
Stock Market में बढ़त: सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद, टाटा कंज्यूमर का शेयर 5.17% उछला
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी
शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63,142 पर बंद, ब्रिटानिया का शेयर 4.17% चढ़ा
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब