कानपुर-एलटीटी-कानपुर के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े, सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर चलेगी

कानपुर-एलटीटी-कानपुर के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े, सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर चलेगी

प्रेषित समय :19:05:30 PM / Tue, Jul 4th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151-04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य तेरह-तेरह ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है.

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनाँक 07.07.2023 से 29.09.2023 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18.10 बजे, सतना 21.05 बजे, कटनी 22.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 03.25 बजे, भुसावल 08.00 बजे और 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.07.2023 से 30.09.2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23.00 बजे, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06.15 बजे, कटनी 07.25 बजे, सतना 08.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और दोपहर 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं  02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.
गाड़ी के हाल्ट-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जैन समाज, जबलपुर की 5 विधानसभा में उतारे जाएगें प्रत्याशी

WCREU महामंत्री मुकेश गालव का ILO के जेनेवा सम्मेलन से लौटने पर प्रथम जबलपुर प्रवास पर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

Rail News : जबलपुर-अंबिकापुर एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रि-शेड्यूल की गईं, यात्री हो रहे लगातार परेशान

Rail News: शक्तिपुंज एवं जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस भी रि-शेड्यूल की गईं, इतनी लेट छूटेगी, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

जबलपुर- केंद्रीय रेलवे अस्पताल की अराजक कार्यप्रणाली ने ली एक रिटायर कर्मचारी की जान, यह है कारण, मचा बवाल