नई दिल्ली. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हे भारतीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से एनएसयूआई का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है. कन्हैया कुमारए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई छोडऩे के बाद 2021 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वह तब से बड़ी जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे थे.
इससे पहलेए 2015-16 में कन्हैया कुमार ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ का प्रतिनिधित्व करते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष थे. इससे पहले रूचि गुप्ता एनएसयूआई की प्रभारी थी जिन्होंने करीब ढाई साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस की युवा शाखा के अध्यक्ष के रूप में कन्हैया कुमार को नियुक्त करने का निर्णय सत्ताधारी भाजपा सरकार को कड़ी चुनौती देने के पार्टी के प्रयास के तहत लिया गया है. कन्हैया कुमार को छात्र राजनीति का बड़ा अनुभव भी है. इस साल कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों व अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति और फोकस तय करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठक हो रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-समान नागरिक संहिता पर संसदीय समिति की बैठक, आए 19 लाख सुझाव, कांग्रेस ने जताई यह आपत्ति
विपक्षी दलों की बैठक 13-14 जुलाई को नहीं, अब इस तारीख को होगी, कांग्रेस ने भेजा आमंत्रण