दीदी का है वोटर दीवाना, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी 20 जिला परिषदों पर हासिल की जीत

दीदी का है वोटर दीवाना, पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने सभी 20 जिला परिषदों पर हासिल की जीत

प्रेषित समय :15:54:40 PM / Thu, Jul 13th, 2023

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनावों में भी अपना दबदबा बरकरार रखा है. राज्य की सभी सभी जिला 20 परिषदों में दीदी की पार्टी ने जीत हासिल की है. राज्य चुनाव द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार पंचायत प्रणाली के अन्य दो स्तरों में सत्तारूढ़ दल अजेय रहा. उसने लगभग 80 प्रतिशत कुल 3317 में से 2641 ग्राम पंचायतों व 92 प्रतिशत कुल 341 में से 313 पंचायत समितियों पर जीत हासिल की.

बताया गया है कि दक्षिण 24 परगना से लेकर उत्तर में कूच बिहार तक, कलिम्पोंग व दार्जिलिंग के दो पहाड़ी जिलों में टीएमसी अपना खाता नहीं खोल पाई. लेकिन उसके सहयोगी बीजीपीएम भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा ने बहुमत हासिल किया. कलिम्पोंग में 30/42 ग्राम पंचायतें व दार्जिलिंग में 38/70 ग्राम पंचायतें. टीएमसी के नंबर दो व ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रचंड जनादेश अगले साल के लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का मार्ग प्रशस्त करेगा. 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों में 77 सीटें जीतने के बाद मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के शीर्ष स्तर एक भी जिला परिषद जीतने में विफल रही. जिला परिषदों में सीटों के संदर्भ में टीएमसी ने कुल 928 सीटों में से 880 सीटें जीतीं है. भाजपा सिर्फ 31 सीटें जीतने में सफल रही. जबकि कांग्रेस व वाम मोर्चा ने क्रमश: 13 व दो सीटें जीतीं. दूसरी श्रेणी की पंचायत समितियों में टीएमसी ने 313 पंचायत समितियों में भारी जीत हासिल की. वहीं भाजपा ने केवल सात सीटें जीतीं. वाम मोर्चा ने दो सीटें जीतीं है. कांग्रेस अपना खाता खोलने में विफल रही. नौ पंचायत समितियों में निर्दलीय समेत अन्य दलों ने जीत हासिल की, वहीं 11 पंचायत समितियों में त्रिशंकु स्थिति रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

SC ने खारिज की पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका, पंचायत चुनाव में होगी केंद्रीय बलों की नियुक्ति

ममता सरकार को बडा़ झटका: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ‘द केरला स्टोरी’ से हटाया बैन

पश्चिम बंगाल में बम बनाने की अवैध फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट में 9 लोगों की मौत, कई घायल गंभीर

पश्चिम बंगाल में 36 हजार शिक्षकों की नौकरी खत्म, कलकत्ता हाईकोर्ट ने बोर्ड से कहा- जल्द भरें खाली पद

पश्चिम बंगालः TMC नेता मुकुल रॉय हुए लापता, बेटे ने किया दावा, दिल्ली के लिए हुए थे रवाना

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक बार फिर हिंसा, लोकल ट्रेन सेवाएं हुईं ठप

पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की घर में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी