Stock Market: सेंसेक्स 502 अंक भागा, पहली बार निफ्टी 19,500 के पार, आईडी इंडेक्स में तेजी

Stock Market: सेंसेक्स 502 अंक भागा, पहली बार निफ्टी 19,500 के पार, आईडी इंडेक्स में तेजी

प्रेषित समय :16:10:43 PM / Fri, Jul 14th, 2023

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोश में दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. पहली बार निफ्टी 19,500 के पार बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में शानदार तेजी रही. शुक्रवार के कारोबार में मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही.

वहीं, ऑटो, बैंकिंग और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 502.01 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 66,060.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.75 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 19564.50 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स 164.99 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,558.89 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 29.45 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 19413.75 के स्तर पर बंद हुआ था.

जून में थोक महंगाई दर में 4.12 फीसदी की गिरावट

बता दें कि महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत मिली है, क्योंकि जून में थोक महंगाई दर घटकर 8 साल के निचले स्तर पर आ गई है. जून में होलसेल प्राइस इंडेक्स रेट -4.12 फीसदी रही. मई में थोक महंगाई दर -3.8 फीसदी पर रही थी. ये लगातार तीसरा महीना है, जब होलसेल महंगाई दर निगेटिव में आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market में तेजी बरकरार: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 65,300 का लेवल छुआ

शेयर बाजार: सेंसेक्स 62,917 पर बंद, निफ्टी गिरकर 18,700 के नीचे आया

शनि कुंभ राशि में वक्री: जानें शेयर बाजार सहित देश-दुनिया पर इसका प्रभाव!

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62,848 पर बंद, इन शेयर्स में रही तेजी

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,600 के करीब

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 346 अंक तो निफ्टी में 99 अंक नीचे हुआ बंद