आगरा. दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यमुना नदी का जलस्तर बढऩे से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. यूपी के आगरा में यमुना नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर बहने लगी है और ताजमहल के पास दशहरा घाट डूब गया है. यहां पर यमुना का जलस्तर 497 फीट पहुंच गया है और 495 फीट पर खतरे का निशान है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को यमुना का जलस्तर कुछ कम हुआ था. लेकिन अब दोबारा पानी के लेव में इजाफा हुआ है. यहां पर सुबह 11 बजे यमुना का जलस्तर 205.76 मीटर दर्ज किया गया. इसके बाद 11 बजे 205.76 मीटर, 10 बजे 205.70 मीटर, 9 बज 205.58 मीटर, 8 बजे 205.50 मीटर, 7 बजे 205.48 मीटर और सुबह 6 बजे 205.45 मीटर जलस्तर दर्ज हुआ था. बता दें कि राजघाट के अंदर का पानी निकालने के लिए राजघाट की बाउंड्री वाल तोड़ी गई है. ऐसे में अब अब राजघाट परिसर के अंदर और बाहर का पानी तेज़ी से निकल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
दिल्ली सरकार का बड़ा निर्णय : हर बाढ़-पीडि़त परिवारों को मिलेगी 10 हजार की सहायता राशि
दिल्ली के इस क्लब की लिफ्ट में 10 घंटे तक फंसे रहे 10 लोग, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला
सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में सब्सिडी दरों को घटाया