महाराष्ट्र : नागपुर के बड़े कारोबारी ने जुए में गंवाए 58 करोड़, सट्टेबाज के पास से 14 करोड़ कैश और 4 किलो सोना जब्त

महाराष्ट्र : नागपुर के बड़े कारोबारी ने जुए में गंवाए 58 करोड़, सट्टेबाज के पास से 14 करोड़ कैश और 4 किलो सोना जब्त

प्रेषित समय :14:55:30 PM / Sun, Jul 23rd, 2023

नागपुर, गोंदिया. महाराष्ट्र के नागपुर में एक कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के खेल में 58 करोड़ रुपये गंवा दिए.जुए में इतने बड़े नुकसान के बाद कारोबारी ने ऑनलाइन जुए के काले कारोबार की जानकारी पुलिस को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद कारोबारी की शिकायत पर एक सट्टेबाज के घर दबिश दी तो चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट के साथ 14 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हुए।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सट्टेबाज की पहचान अनंत जैन उर्फ सोंटू के रुप में हुई है.नागपुर से 160 किमी दूर गोंदिया शहर में उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह भाग निकला.अधिकारी ने कहना है कि हो सकता है कि वह दुबई भाग गया हो।

व्हाट्सऐप पर भेजा था ऑनलाइन लिंक

नागपुर पुलिस आयुक्त के मुताबिक नवरन जैन ने कोराबोरी को ऑनलाइन जुए के लिए लिंक भेजा था.कारोबारी को आकर्षक उपहार और मुनाफे का लालच देकर उसने मना लिया था.शुरुआत में झिझकने के बाद, व्यवसायी अंतत: जैन की रिक्वेस्ट पर मान गया था.एक हवाला व्यापारी के माध्यम से 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

58 करोड़ हारने पर हुआ शक

जैन ने कारोबारी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा था.व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया.पुलिस आयुक्त ने कहा कि शुरुआत  में जीत के बाद व्यवसायी की किस्मत में गिरावट आई, क्योंकि उसने लगभग 5 करोड़ जीतकर 58 करोड़ रुपये खो दिए थे.हारने पर व्यवसायी ने अपने बचे पैसे वापस मांगे तो तो जैन ने इनकार कर दिया.इस पर कारोबारी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र के यवतमाल में बाढ़ में फंसे 60 लोग, रेस्क्यु के लिए भेजे गए 2 हेलीकॉप्टर, लेकिन नहीं मिल रही लैंडिंग की जगह

#Election2024 महाराष्ट्र के सियासी समझौतों के बाद बीजेपी पर छोटे दलों का बड़ा दबाव? कुमारस्वामी बनेंगे विपक्ष के नेता?

महाराष्ट्र के सतारा में घर पर 4 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप, मृतकों में 2 बच्चे और माता-पिता शामिल

BJP लीडर किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर महाराष्ट्र की सियासत गर्म, विपक्ष ने हमला बोला

महाराष्ट्र : ठाणे में तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, 6 छात्रों की मौत, 8 गंभीर

महाराष्ट्र : राज्य की राजनीति फिर गरमाई, शरद पवार ने मिलने पहुंचे दोनों पक्षों के नेता

SC ने महाराष्ट्र विस स्पीकर को नोटिस दिया, 2 हफ्ते में जवाब मांगा, बागी विधायकों की अयोग्यता का है मामला

#महाराष्ट्र सियासी जोड़-तोड़! सत्ता तो करीब आ रही है, लेकिन.... क्या जनता दूर जा रही है?