तिरुपति. तिरुमाला तिरुपति मंदिर हर समय हजारों-लाखों श्रद्धालुओं से भरा रहता है. आंध्र प्रदेश में स्थित यह लोकप्रिय आध्यात्मिक स्थान है. हालांकि, अब मंदिर के लड्डुओं को लेकर एक विवाद हो गया है. लड्डू को भगवान बालाजी का प्रसाद माना जाता है और यह एक लोकप्रिय प्रसाद भी है जिसे आमतौर पर भक्त घर ले जाते हैं.
दरअसल, अब तिरुपति तिरुमाला ट्रस्ट (टीटीडी) कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) से घी नहीं खरीदेगा. केएमएफके घी से ही पिछले 50 सालों से लड्डू तैयार हो रहे हैं. केएमएफ के अध्यक्ष भीमा नायक ने कहा कि प्रतिष्ठित तिरूपति लड्डू अब केएमएफ द्वारा संचालित नंदिनी डेयरी के घी का उपयोग करके नहीं बनाए जाएंगे. नंदिनी दूध प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी के बाद टीटीडी ने घी का टेंडर एक अलग कंपनी को दे दिया है.
बल्लारी में पत्रकारों से बात करते हुए नायक ने कहा, जैसे ही हमने 1 अगस्त से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की, इससे घी की कीमतें भी बढ़ जाएंगी. टीटीडी को एक नई कंपनी मिली है जो उन्हें सस्ती कीमत पर तिरुपति लड्डू बनाने के लिए घी उपलब्ध कराती है. इसलिए, कई वर्षों के बाद, हमें ञ्जञ्जष्ठ को नंदिनी घी की आपूर्ति रोकनी पड़ी.Ó
क्या पहले जैसे नहीं रहेंगे लड्डू
उन्होंने यह भी कहा कि नंदिनी का घी वैश्विक मानकों पर खड़ा होता है और अन्य ब्रांड का घी इसकी गुणवत्ता की बराबरी नहीं कर सकता. केएमएफ अध्यक्ष ने कहा, मुझे लगता है कि अब लड्डू पहले जैसे नहीं रहेंगे. मैं यह भी आश्वासन दे सकता हूं कि नंदिनी बाजार में सबसे अच्छा घी प्रदान करती है और सभी गुणवत्ता जांच से गुजरा हुआ है. यदि कोई ब्रांड नंदिनी से कम कीमत पर घी की आपूर्ति कर रहा है, तो मैं मानता हूं कि गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा. बता दें कि पिछले हफ्ते कर्नाटक कैबिनेट ने नंदिनी दूध की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक: 20 लाख के टमाटरों से लदा ट्रक हुआ चोरी, परेशान व्यापारियों ने कराई एफआईआर
कर्नाटक के मांड्या नहर में कार गिरने से 4 लोगों की मौत, मेहमानों के घर से लौट रहा था परिवार
कर्नाटक: कांग्रेस विधायकों में पैदा होने लगी असंतोष की भावना, दिल्ली में बुलाई बैठक
कर्नाटक : एयर एशिया की फ्लाइट राज्यपाल को लिए बगैर उड़ गई, एयरलाइंस ने दिया जांच का आदेश
टमाटर से ज्यादा महंगा मिल रहा है अदरक, कर्नाटक में 400 रुपये प्रति किलो
कर्नाटक विधानसभा से भाजपा के 10 विधायक सस्पेंड, हिरासत में पूर्व CM बोम्मई