एमपी में जूनियर डाक्टरों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, बोले हमारी नहीं, सभी बेटियों का सवाल है, जबलपुर में भी जूडा ने काम बंद किया

एमपी में जूनियर डाक्टरों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, बोले हमारी नहीं, सभी बेटियों का सवाल है, जबलपुर में भी जूडा ने काम बंद किया

प्रेषित समय :16:11:31 PM / Sat, Aug 5th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर बाला सरस्वति आत्महत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. घटना के विरोध में प्रदेश भर के सभी मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. हड़ताल मेें जबलपुर व ग्वालियर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर भी हड़ताल पर रहे, लेकिन आपातकालीन सेवा जारी रही. हड़ताल में मृतका बाला सरस्वति के परिजन भी शामिल रहे, जिन्होने कहा कि हम सिर्फ न्याय चाहते है, ये हमारी बेटी का नहीं बल्कि सभी बेटियों का सवाल है.

बताया जाता है कि भोपाल के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज में पदस्थ डाक्टर बाला सरस्वति द्वारा अपने घर में आत्महत्या किए जाने के बाद जूनियर डाक्टर आक्रोशित हो गए. आज प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा व सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी दी. हड़ताल में डॉक्टर बाला सरस्वती की बड़ी बहन, मां व पिता भी शामिल हुए हैं. हड़ताल में शामिल हुई डाक्टर बाला सरस्वति की मां सुजाता राव ने कहा कि हम सिर्फ न्याय चाहते है, डाक्टर अरुणा कुमार को हटाया जाए ताकि किसी दूसरी बेटी के साथ ऐसा कुछ न हो. उन्होने कुछ लोगों के खिलाफ शाहजहांनाबाद पुलिस थाना में शिकायत भी है. वहीं बड़ी बहन लक्ष्मी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सप्ताह में तीन बाद 36 घंटे  ड्यूटी कराई जाती थी, इसके बाद भी हमारी बहन खुशी से अपना काम करती रही, इसके बाद कहा जाता था कि तुम डाक्टर बनने लायक नहीं हो. गर्भवती इसलिए हो गई हो ताकि काम न करना पड़े. पिता वेंकटेश्वर राव ने कहा कि यह सिर्फ हमारी नहीं सभी बेटियों का सवाल है. भोपाल में आज डाक्टर बाला सरस्वति को श्रद्धाजंलि देते हुए रक्तदान भी किया है.

गौरतलब है कि गांधी मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में एचओडी रही डाक्टर अरुणा कुमार की प्रताडऩा के कई मामले सामने आ रहे है. विभाग में पिछले 6 साल में तीन जूनियर डाक्टर अधूरी डिग्री छोड़कर जा चुके है, एक जूनियर डाक्टर करीब दो महीने से अनुपस्थित है. हालांकि बाला सरस्वति आत्महत्या मामले के बाद अरुणा कुमार को एचओडी के पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह भारती सिंह परिहार को पदस्थ किया गया है. इस मामले  में बाला सरस्वति के पति  जय वर्धन चौधरी ने मामले में तीन महिला डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्निी को कामचोर का ताना दिया जाता रहा. हम रविवार को लंच पर गए थे तो अचानक सरस्वति को ड्यूटी पर बुला लिया गया था.  इंदौर में जूनियर डाक्टर आज से अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले गए है, इस दौरान उन्होने ओपीडी, आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी सेवा सहित सभी विभाग में सेवाएं न देने का निर्णय लिया है. ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर नयन जैन ने कहा कि सीनियर डाक्टरों द्वारा मरीजों की देखभाल की जाएगी. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में कार्यरत करीब 350 डाक्टर हड़ताल पर चले गए है, वहीं ग्वालियर में भी हड़ताल शुरु हो गई है. इन दोनों जिलों में जूनियर डाक्टरों ने आपातकालीन सेवाएं देने का निर्णय लिया है.

सात राज्यों के डाक्टरों ने जताया विरोध-

जूनियर डाक्टर ऐसोसिएशन के प्रवक्ता कु लदीप गुप्ता का कहना है कि हड़ताल का बिहार, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश व अमृतसर के डाक्टरों ने भी समर्थन किया है. उन्होने भी बाला सरस्वति आत्महत्या मामले में अपना विरोध जताया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरियर सर्विस वाहन में भर रहा 12 लाख रुपए का नशीला सिरप, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, भोपाल से जबलपुर के रास्ते ले जा रहे थे सतना

रेल न्यूज : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुरू

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

एमपी के 643 थाना प्रभारियों के तबादले, जबलपुर से अधिकतर इंस्पेक्टर इंदौर, भोपाल स्थानांतरित

MP: सोनिया गांधी-राहुल की भोपाल में इमरजेंसी लैडिंग, विमान में आई तकनीकी खराबी

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला