WCREU का युवा जागृति सप्ताह, OPS बहाली के लिए 10 अगस्त को दिल्ली महारैली को सफल बनाने का संकल्प

WCREU का युवा जागृति सप्ताह, OPS बहाली के लिए 10 अगस्त को दिल्ली महारैली को सफल बनाने का संकल्प

प्रेषित समय :20:38:48 PM / Sat, Aug 5th, 2023

कोटा. पुरानी पेंशन योजना बहाली के संयुक्त मंच और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर 10 अगस्त को दिल्ली में होने वाली महारैली में यूनियन के बैनर तले पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारियों की रिकॉर्ड तोड भागीदारी सुनिश्चित एवं इस महा आंदोलन से एक एक कार्यस्थल के कर्मचारी को जोडऩे के उद्देश्य से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के तीनो मंडलों के प्रत्येक कार्यस्थल और दोनो कारखानों में 01 से 07 अगस्त तक युवा जागृति सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव जी के नेतृत्व एवं प्रेरणा से सभी यूनियन कार्यकर्ता जोन के प्रत्येक कार्यस्थल पर जाकर इस महा रैली में भागीदारी हेतु रेल कर्मचारी साथियों को जागरूक करेंगे.

यूनियन के कोटा मंडल सहा सचिव नरेश मालव ने बताया कि अभियान के पांचवे दिन भी अभियान के प्रति रेल कर्मचारी साथियों में गजब का जोश देखने को मिला. आज कैरिज एण्ड वैगन शाखा द्वारा युवा जागृति अभियान के तहत आरओएच डिपो में युवा साथियों को पीले चावल देकर 10 अगस्त को दिल्ली चलने हेतु आमंत्रित किया. इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष दीपक सिंह, शाखा सचिव सुनील नाथ झा, हरेन्द्र,, जफऱ मो., गजेन्द्र सिंह, शाकिर अहमद, संजय जोरवाल, नरेन्द खंगार, चन्द्र प्रकाश गोचर, चन्द्रप्रकाश मालव, राजवीर सिंह, चैनसुख, मुनेश मीना, विजेन्द्र सिंह, अमित मेसी, संतोष कुमार,लेखराज सहित कैरिज के साथी उपस्थित रहें.

इसी प्रकार सवाईमाधोपुर शाखा में अध्यक्ष जनाबुददीन के नेतृत्व में इन्द्रगढ़ में, बयाना शाखा के बयाना यूनिट नं. 105 एवं सेवर मेें शाखा सचिव हेमेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में, वर्कशॉप शाखा द्वारा वैगन रिपेयर शॉप कारखाना में मशीन शॉप, पेन्ट शॉप, बॉक्स शॉप, बॉगी सेक्शन में युवा जागृति अभियान चलाया गया, वर्कशॉप शाखा के मनोज श्रीवास्तव, गौरव कश्यप, प्रशांत गौतम, मो. आजम खान, बबिता चौहान, अतुल पाठक, विकास नागर मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

विक्रमगढ़ आलोट शाखा सचिव रमेश नायक के नेतृत्व में इंजीनियरिंग के रेल कर्मचारियों के साथ जागरूकता सप्ताह मनाया. कोटा लोको शाखा द्वारा कोटा लॉबी में, इन्द्रगढ़ में कॉमरेड हंसराज गूर्जर के नेतृत्व में, मंडल उपाध्यक्ष बी.एन.शर्मा एवं प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में लाखेरी सेक्शन के लबान, दहीखेडा, कापरेन के रेल कर्मचारियों से सम्पर्क किया.

कोटा इंजीनियरिंग शाखा द्वारा सहायक मंडल सचिव प्रदीप शर्मा, जसवीर ठकराल, नवीन के नेतृत्व में अरनेठा, यूनिट नं. 45, कापरेन, लाखेरी के ट्रैकमेन्टेनर के बीच पहुंचकर एनपीएस के खिलाफ होने जा रहे प्रदर्शन में दिल्ली चलने का प्रण दिलवाया.

अभियान लगातार 07 अगस्त तक जारी रहेगा.. तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन के हजारों की संख्या में युवा और महिला कार्यकर्ता कॉम मुकेश गालव जी के नेतृत्व में इस महा आंदोलन का हिस्सा बन मजदूर एकता का परिचय देंगे और दिल्ली के राम लीला मैदान से से हुंकार भरेंगे कि जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही अब देश पर राज करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक लड़ाई जारी रहेगी: कॉमरेड शिव गोपल मिश्र

देश पर वही पार्टी राज करेगी, जो पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी, WCREU के नेतृत्व में निकली विशाल वाहन रैली में गूंजे नारे

पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु WCREU के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली कोटा में 21 मार्च को

WCREU 7 जनवरी को दिल्ली में बनाएगा पुरानी पेंशन योजना को प्राप्त करने की रणनीति

WCREU का ऐलान: एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने होगा आर-पार का संघर्ष

राहुल गांधी का गुजरात चुनाव में वायदा, पुरानी पेंशन योजना को करेंगे बहाल, यह लुभावनी घोषणा पहले ही कर चुके

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के राजस्थान सरकार के फैसले का स्वागत एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने किया स्वागत

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी, सीएम मान ने ट्वीट करके दी जानकारी