नई दिल्ली. भारत में आतंकवादी संगठन लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम लिट्टे को फिर से जिंदा करने की कथित साजिश के सिलसिले में तमिलनाडु से एक और युवक को एनआईए ने गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि प्रमुख साजिशकर्ता लिंगम उर्फ आदि लिंगम सहित इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
एनआईए ने पिछले वर्ष जुलाई में मादक पदार्थों व हथियारों के अवैध कारोबार का मामला दर्ज किया था. प्रवक्ता ने कहा चेन्नई निवासी लिंगम दूसरे आरोपी गुणशेखरन का खास सहयोगी है. वह भारत व श्रीलंका में मादक पदार्थों, हथियारों के व्यापार से अर्जित धन को वैध बनाने के लिए गुणशेखरन के अवैध लेनदेन में बेनामी के रूप में काम करता रहा. एनआईए प्रवक्ता का कहना है कि लिंगम ने भारत में अपने अवैध प्रवास को वैध बनाने के प्रयास में रैकेट के सदस्यों के लिए जाली पहचान दस्तावेज भी बनाए थे. अधिकारी ने कहा कि मामले से संबंधित सभी आरोपी भारत व श्रीलंका में सक्रिय तौर पर अवैध तरीके से मादक पदार्थों का कारोबार कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा वे दोनों देशों में लिट्टे को फिर से जिंदा करने के लिए मादक पदार्थों के कारोबार से अर्जित धन का उपयोग हथियार जुटाने में कर रहे थे. जांच में पता चला है कि अवैध मादक पदार्थ हाजी सलीम नाम के व्यक्ति से लिए गए थे जिसके पाकिस्तान में होने का शक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-15 साल की पत्नी से संबंध रेप नहीं, पति को बरी करने का फैसला बरकरार
विस्तारा एयरलाइन फ्लाइट में बम की खबर झूठी, दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों मचा रहा हड़कंप
OPS पर दिल्ली में सरकारी कर्मियों की हुंकार के बाद, अब हर माह 21 तारीख को देश भर में होगा यह आयोजन
विपक्षी दलों के गठबंधन दरार, कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लड़ने को तैयार