ममता बनर्जी ने कहा, दिसम्बर में हो सकते हैं लोकसभा के चुनाव, इस बयान से सियासी हलचल तेज

ममता बनर्जी ने कहा, दिसम्बर में हो सकते हैं लोकसभा के चुनाव, इस बयान से सियासी हलचल तेज

प्रेषित समय :16:57:30 PM / Mon, Aug 28th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि दिसंबर माह में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं, चूंकि इसकी तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है. हालांकि, इसमें कोई दो मत नहीं है कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ माह शेष रह गए हैं. ऐसे में तैयारियों का आगाज लाजिमी है.

ममता के उक्त बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी निशाने पर लिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं संवैधानिक पदों का सम्मान करती हूं, लेकिन किसी भी असंवैधानिक कृत्यों का समर्थन नहीं करती हूं. केंद्र की शह पर राज्यपाल लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बता दें कि राज्यपाल और ममता बनर्जी के बीच जारी खींचतान जगजाहिर है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर राज्यपाल को निशाने पर लिया है, उसके बाद से सियासी गलियारों में कई तरह की कयासबाजी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पुलिस के समर्थन के बिना कुछ भी संभव नहीं है. हालांकि, आगामी दिनों में इसकी जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला तेज हो चुका है. विपक्षी दल जहां इंडिया गठबंधन की नौका पर सवार होकर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो वहीं बीजेपी भी अपनी हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हैं, जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का पताका फहराया जा सके, लेकिन इस बीच कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि विपक्षी गठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली : खालिस्तान समर्थक हुए एक्टिव, मेट्रो स्टेशनों पर लिखे ऐसे नारे, एक्शन में पुलिस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से माफी मांगी, बोले- जी-20 समिट के वक्त होगी परेशानी

किसान, मजदूरों का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, अखिल भारतीय मजदूर किसान संयुक्त सम्मेलन दिल्ली में हुआ आयोजित

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-15 साल की पत्नी से संबंध रेप नहीं, पति को बरी करने का फैसला बरकरार

दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेप के आरोप में घिरे MWCD के डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड करने के दिए आदेश

विस्तारा एयरलाइन फ्लाइट में बम की खबर झूठी, दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों मचा रहा हड़कंप

OPS पर दिल्ली में सरकारी कर्मियों की हुंकार के बाद, अब हर माह 21 तारीख को देश भर में होगा यह आयोजन

विपक्षी दलों के गठबंधन दरार, कांग्रेस दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लड़ने को तैयार