पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. एमपी के बालाघाट स्थित कलेक्टर कार्यालय में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. शिवप्रसाद के पकड़े जाने की खबर से कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सुशील सिंह चंदेल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 शांति नगर बालाघाट ने 39 लाख रुपए के भुगतान के लिए मलाजखंड जिला बालाघाट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवप्रसाद धुर्वे उम्र 40 वर्ष से मुलाकात की. श्री धुर्वे ने उक्त राशि का भुगतान करने के एवज में सुशीलसिंह चंदेल से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. सुशील सिंह ने इस बात की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की. इसके बाद आज कलेक्टर कार्यालय बालाघाट पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद धुर्वे को दो लाख रुपए की रिश्वत दी. शिवप्रसाद ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली तभी लोकायुक्त टीम में शामिल डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू तिर्की सहित पांच सदस्यों ने दबिश देकर शव प्रसाद धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Lokayukta Trap: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया परियोजना अधिकारी
JABALPUR: वोटर आईडी बनाने 2500 रुपए की रिश्वत ले रहा था BLO, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!
Lokayukta Trap: जिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई