Lokayukta Trap: जिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई

Lokayukta Trap: जिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई

प्रेषित समय :19:42:28 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter :

पलपल संवाददाता, उमरिया. एमपी के उमरिया स्थित आबकारी विभाग के आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. रीनी गुप्ता द्वारा पीडि़त निपेन्द्रसिंह पर शराब जब्ती का झूठा केस न बनने के एवज में रिश्वत ले रही थी.

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमरिया में जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता द्वारा निपेन्द्रसिंह नामक युवक पर शराब जब्ती का झूठा मामला न बनने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई. रीनी गुप्ता का रुपयों की मांग करने से परेशान होकर निपेन्द्र सिंह ने रीवा में लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से शिकायत की. जिसका सत्यापन कराया गया तो पाया कि जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता द्वारा 30 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से चार माह के कुल 1 लाख 20 हजार रुपए की डिमांड की गई है. इसके बाद निपेन्द्रसिंह जिला आबकारी आफिस पहुंचा और रीनी गुप्ता को 20 हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर जिला आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया. रीनी गुप्ता के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आफिस के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जंग में भी रिश्वतखोरी: जेलेंस्की ने सेना के सभी भर्ती प्रमुखों को किया बर्खास्त

जबलपुर में रिश्वत लेने नैनपुर से आया सीएमओ गिरफ्तार, 5000 रुपए की रिश्वत के साथ लोकायुक्त ने धरदबोचा

भोपाल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, कैंटीन कॉन्ट्रैक्टर से वसूली का है मामला

JABALPUR: संभागायुक्त आफिस में 6 माह बाद फिर एक बाबू 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त पुलिस की दबिश

JABALPUR: रिटायरमेंट के 2 माह पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का रीजनल मैनेजर, लोकायुक्त पुलिस की दबिश

रेलवे के चीफ इंजीनियर व एनएचएआई के दो अफसरों को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए जबलपुर में पकड़ा, कटनी, भोपाल में भी कार्रवाई

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने निगल लिए रिश्वत के 4500 रुपए, अस्पताल लेकर पहुंचे अधिकारी..!

MP: आगर मालवा के सीएमएचओ डॉ. कुरील रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई