Chhattisgarh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर होगी सहायिकाओं की भर्ती, रिटायरमेंट उम्र भी 65 की गई

Chhattisgarh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर होगी सहायिकाओं की भर्ती, रिटायरमेंट उम्र भी 65 की गई

प्रेषित समय :21:07:30 PM / Fri, Sep 15th, 2023
Reporter :

रायपुर. प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. नई व्यवस्था के तहत अब इन महिलाओं की रिटायरमेंट 62 की बजाए 65 साल की आयु में होगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 50 प्रतिशत रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए सहायिकाओं के 10 वर्ष के अनुभव को कम कर 5 वर्ष किया गया है. इसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के पोषण और टीकाकरण से जुड़े काम यही महिलाएं करती हैं. राज्य के 46 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मानदेय वृद्धि की जा चुकी है. इसके बाद एक उम्र के नियमों को बदलकर एक और बड़ी सौगात दी गई है.

मुख्यमंत्री बघेल ने इस साल पेश किए गए 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब अप्रैल 2023 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जा रही है.

आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रुपए से बढ़ाकर 7 हजार 500 रूपए प्रति माह कर दिया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मृत्यु पर अनुग्रह राशि 50 हजार, सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार रुपये और सहायिकाओं को 25 हजार रुपये भुगतान करने का नियम बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP Anganwadi Bharti : यूपी में आंगनबाड़ी के 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती

जबलपुर में कलेक्टर से खिलौने, फल, टाफी पाकर खुश हुए बच्चे: आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

राजस्थान: कोटा में HMS से संबंद्ध आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की बैठक में अनेक निर्णय, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा, की यह मांग

राजस्थान की महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी अपनी समस्याओं से परेशान, एचएमएस से संबद्ध महिला कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन